चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने होम मार्केट में जल्द एक नए टैबलेट को लॉन्च कर सकती है। इसका नाम Xiaomi Pad 6S Pro होगा। कंपनी ने ऑफिशियली इस टैबलेट के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। टैब का डिजाइन
Xiaomi Pad 6 सीरीज के बाकी मॉडलों की तरह ही होगा। इंडियन मार्केट में इस सीरीज के बेस वेरिएंट Xiaomi Pad 6 को ही अबतक लाया गया है। क्या नया शाओमी टैब इंडिया में आएगा? इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक
पोस्ट में Xiaomi ने ऐलान किया कि Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में 22 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि अपकमिंग टैबलेट, क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। वह Xiaomi के नए हाइपरओएस पर रन करेगा। Xiaomi की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में टैबलेट को मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट के साथ देखा जा सकता है।
Xiaomi Pad 6S Pro में 3K रेजॉलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
इस टैब को लेकर पहले आए
लीक्स में कहा गया था कि Xiaomi Pad 6S Pro में 24GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है। टैब में 10,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है।
अनुमान है कि यह Xiaomi Pad 6 Pro का सक्सेसर होगा, जिसे चीन में 8GB + 128GB ऑप्शन के साथ CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Pad 6 Pro के अन्य फीचर्स की बात करें तो उसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच का 2.8K (1,800 x 2,880 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है।
उस टैब में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 8,600mAh की बैटरी है। Pad 6 Pro में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 यूआई है। टैब में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।