Xiaomi Mi Pad 5 सीरीज़ के तहत नए टैबलेट्स लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी कुछ महीने पहले सामने आई थी। वहीं, अब सीरीज़ में शामिल Mi Pad 5 टैबलेट के लिए एक पोस्टर चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर साझा किया गया है, जिसके जरिए टैबलेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ टैबलेट के डिज़ाइन का भी खुलासा हो रहा है। आपको बता दें, Mi Pad 5 टैबलेट पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। इसके लीक्स से पता चलता है कि टैबलेट हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। पिछले दिनों चीन के एक टिप्सटर के जरिए जानकारी सामने आई थी कि Xioami का अपकमिंग टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट वाले LCD पैनल के साथ आएगा।
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग
वेबसाइट पर साझा किए पोस्टर के मुताबिक Mi Pad 5 टैबलेट स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं इस टैबलेट में 2K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। पोस्टर में सामने आए टैबलेट के डिज़ाइन की बात करें, तो टैबलेट के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश देखा जा सकता है। इसके अलावा, टैब के फ्रंट में पतले बेजल्स मौजूद हैं।
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर वाले मी पैड 5 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा, एक रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई थी कि मी पैड 5 में एक स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर वाला वेरिएंट भी दस्तक दे सकता है। इस टैब में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है और इसमें 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में कंपनी Mi Pad 5, Mi Pad 5 Lite, Mi Pad 5 Plus और Mi Pad 5 Pro लॉन्च कर सकती है।