Xiaomi जल्द ही अपने टेबलेट सेगमेंट में एक नई डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। कोरोना महामारी के चलते हर पेशे के लोग अब घर में रहकर ही काम कर रहे हैं। इसी के चलते कंप्यूटर और टेबलेट जैसे डिवाइसेज की मांग बढ़ रही है। कंपनी ने इससे पहले साल 2018 में अपनी टेबलेट लॉन्च की थी। अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही कंपनी Mi Pad 5 को लॉन्च कर सकती है।
चीन की 3C की ओर से एक लिस्टिंग जारी की गई है जिसमें इस टेबलेट की कुछ स्पेसिफिकेशन बताई गई हैं। लिस्टिंग के मुताबिक इस टैब में ड्यूल सेल बैटरी होगी जो कि संयुक्त रूप से काम करेगी। प्रत्येक सेल में 4260mAh की बैटरी दर्शायी गई है। कहने का तात्पर्य है कि टैब की कुल बैटरी क्षमता 8520mah होगी। हालांकि शाओमी की ओर से अभी इस नई डिवाइस को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह दो मॉडल्स में लॉन्च की जाएगी जो Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro के नाम से मार्केट में आएंगे। Mi Pad 5 में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है और Mi Pad 5 Pro में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर हो सकता है। प्रतिस्पर्धा के लिहाज से कंपनी Mi Pad 5 Pro में उच्च स्तरीय स्पेसिफिकेशन देने का प्रयास करेगी ताकि मार्केट में मौजूद बड़े प्रतिद्वंदियों से टेबलेट मुकाबला कर सके। इसके लिए कंपनी Mi Pad 5 Pro में 2K रिजोल्यूशन वाली एलसीडी स्क्रीन दे सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है और सैम्पलिंग रेट 240Hz हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रो वर्जन में पेन स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
इससे पहले शाओमी की ओर से कहा गया था कि कंपनी टेबलेट के लिए इंटरफेस डेवलेप कर रही है जो केवल टेबलेट के लिए तैयार किया जाएगा। इस इंटरफेस में हस्तायोजित पीसी मोड होगा और यह क्लासिक स्टार्ट मेन्यू के साथ ही कंट्रोल सेंटर के साथ भी आएगा।
हालांकि अभी इस टैब लॉन्च के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर दूसरे बड़े प्रतिद्वंदियों की तरह ही शाओमी भी COVID-19 के इस दौर में टेबलेट जैसी डिवाइस मार्केट में उतार कर कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।