सैमसंग (Samsung) ने दो नए गैलेक्सी (Galaxy) टैबलेट बाजार में पेश किए हैं, जिसे कंपनी ने अपना 'सबसे स्लिम' टैबलेट बताया है। 8 इंच और 9.7 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस2 (Galaxy S2) मार्केट में अगस्त महीने में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने फिलहाल दोनों ही डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 8 (Samsung Galaxy Tab S2 8) और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 9.7 (Samsung Galaxy Tab S2 9.7) के अलग-अलग वेरिएंट आएंगे, जो कनेक्टिविटी और स्टोरेज के मामले में अलग होंगे। दोनों ही गैलेक्सी टैब एस2 (Galaxy Tab S2) टैबलेट के वाई-फाई या वाई-फाई के साथ LTE सपोर्ट वाले वर्जन मार्केट में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा डिवाइस के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 32GB या 64GB स्टोरेज वाले वर्जन भी लॉन्च किए गए हैं।
Samsung का दावा है कि Galaxy Tab S2 इस साइज में कंपनी का सबसे 'पतला और हल्का' टैबलेट है। Galaxy Tab S2 8 और Samsung Galaxy Tab S2 9.7 टैबलेट की मोटाई 5.6mm है, जो इन डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है। 5.6mm मोटाई वाले दोनों ही Galaxy Tab S2 टैबलेट ऐप्पल (Apple) के आईपैड एयर 2 (iPad Air 2) से पतले हैं, जिसकी मोटाई 6.1mm है। नए Galaxy Tab S2 टैबलेट में एक और खासियत यह है कि डिवाइस बिल्ट-इन-टच वाले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं।
Galaxy Tab S2 टैबलेट में डॉक्यूमेंट क्रिएट और एडिट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉल्यूशन (Microsoft Office Solutions) प्रीलोडेड होंगे। टैबलेट के साथ Microsoft के वनड्राइव (OneDrive) के जरिए क्लाउड पर 100GB डेटा का स्टोरेज दो साल के लिए मुफ्त होगा।
दोनों ही टैबलेट में सुपर AMOLED डिस्प्ले हैं। Galaxy Tab S2 8 में 8 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2048x1536 pixels है, जबकि Galaxy Tab S2 9.7 में इसी रिजॉल्यूशन वाला 9.7 इंच का डिस्प्ले है। बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। टैबलेट में octa-core प्रोसेसर (quad-core 1.9GHz+quad-core 1.3GHz) का इस्तेमाल किया गया है,
इसके साथ है 3GB का रैम (RAM)। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल के रियर और 2.1 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। टैबलेट वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, वाई-फाई Direct, GPS, GLONASS और ब्लूटूथ 4.1 BLE को सपोर्ट करते हैं।
Galaxy Tab S2 8 का डाइमेंशन 134.8x198.6x5.6mm है। इस डिवाइस के Wi-Fi का मॉडल वजन 265 ग्राम है, जबकि LTE मॉडल का 272 ग्राम।
डिवाइस में 4000mAh की बैटरी है। दूसरी तरफ, Galaxy Tab S2 9.7 का डाइमेंशन 169x237.3x5.6mm है। Wi-Fi मॉडल का वजन 389 ग्राम है और LTE का 392 ग्राम। इस टैबलेट में 5870mAh की बैटरी है।
Samsung Electronics के आईटी और मोबाइल डिविजन के सीईओ और प्रेसिडेंट जेके शिन ने लॉन्च के मौके पर कहा, "Galaxy Tab S2 अपने साइज में सबसे 'पतला और हल्का' टैबलेट होने के साथ यूजर को बेहतरीन व्यूइंग और प्रोडक्टिविटी फीचर मुहैया कराता है। हमारा मानना है कि Samsung Galaxy Tab S2 अपने आप में ऐसा पर्सनल डिवाइस है, जिसे कंज्यूमर अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी ले जा सकते हैं और इसका करना इस्तेमाल भी बेहद आसान है।''