चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco जल्द ही एक टैबलेट लॉन्च कर सकती है। इसे एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह Xiaomi या Redmi के टैबलेट का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। हाल ही में Poco ने भारत में X6 Neo 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6080 SoC 12 GB के RAM के साथ है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tech Outlook की
रिपोर्ट के अनुसार, इस टैबलेट को यूरोप की EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर 2405CPCFBG के साथ देखा गया है। हालांकि, इस टैबलेट के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi का Poco एक सब-ब्रांड है।
पिछले सप्ताह Lenovo ने Legion Tab को लॉन्च किया था। इसे जल्द ही बिक्री के लिए बहुत से इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon चिपसेट और एक बड़ी बैटरी दी गई है। इसे एंड्रॉयड गेमिंग टैबलेट कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इससे पर्सनल कंप्यूटर (PC) और मोबाइल गेमिंग के बीच अंतर कम होगा। इसके 12 GB + 256 GB के एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 599 यूरो (लगभग 54,200 रुपये) का है। इसे स्टॉर्म ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री इस महीने से यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका के कई मार्केट्स में शुरू होगी। इसे एशिया के कुछ मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस
टैबलेट में 8.8 इंच QHD+ (3,200 x 1,800 पिक्सल) डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें लेनोवो की PureSight गेमिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है जिससे विजुअल अधिक वाइब्रेंट दिखते हैं। Legion Tab में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 SoC 12 GB के LPDDR5x RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ है। इसकी स्टोरेज को एक माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमराहै। इस टैबलेट की 6,550 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड क्विक चार्ज 3.03 टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें कनेक्टिविटी के विकल्पों में ब्लूटूथ 5.3 और Wi-Fi 6E हैं।