पेंटल ने अपना नया टू-इन-वन डिवाइस पेंटा टी-पैड डब्ल्यूएस1001क्यू लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस इनबिल्ट 3जी सिम सपोर्ट और अलग से अटैच किये जा सकने वाले कीबोर्ड (ट्रैकपैड के साथ) सपोर्ट के साथ आएगा। पेंटा टी-पैड डब्ल्यूएस1001क्यू टैबलेट 10,999 रुपये की कीमत पर एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज पर
उपलब्ध है।
पेंटा टी-पैड डब्ल्यूएस1001क्यू टैबलेट में (1280×800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 10.1 इंच का आईपीएस 10-पॉइंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन है। टैबलेट में क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5300 जीपीयू है। पेंटल के इस नए टैबलेट में 2 जीबी रैम है। 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इंटेल के इस नए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 7000 एमएएच बैटरी दी गई है और इसके 5 से 7 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह टैबलेट 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, 1 x यूएसबी 3.0 स्लॉट, मिनी एचडीएमआई सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह बिल्ट-इन ग्रेविटी एक्सेलेरेशन सेंसर के साथ आता है। विंडोज 10 होम के साथ आने वाला यह टैबलेट मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट करता है।
पेंटा टी-पैड डब्ल्यूएस1001क्यू टू-इन-वन डिवाइस ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसके अलावा 11,599 रुपये चुकाकर आप 6 महीने के लिए एयरसेल कनेक्टविटी के साथ 3जी डोंगल (14.4 एमबीपीएस) भी साथ में खरीद सकते हैं।