वनप्लस का नया टैबलेट OnePlus Pad Go जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अब इसके डिजाइन को टीज किया है और कन्फर्म किया है कि उसका नया टैबलेट ट्विन मिंट कलर ऑप्शन में आएगा। पहले यह उम्मीद जताई गई थी कि नया वनप्लस टैब अगले साल की शुरुआत में वनप्लस प्रोडक्ट्स के साथ लॉन्च हो सकता है। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Pad Go को अगले महीने एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने
OnePlus Pad को लॉन्च किया था। इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले, 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर जैसी खूबियां हैं।
एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि OnePlus Pad Go को एक्सक्लूसिव तौर पर अगले महीने 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus Pad की तरह ही Pad Go भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon इंडिया की वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसके डिजाइन में दो शेड्स नजर आते हैं। रियर कैमरे को टैबलेट के सेंटर में फिट किया गया है।
OnePlus Pad Go कंपनी का दूसरा टैबलेट होगा। बात करें OnePlus Pad की, तो उसे 8GB + 128GB वेरिएंट के साथ 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 12GB + 256GB मॉडल को 39999 रुपये में लाया गया था। वनप्लस के सीईओ और प्रेसिडेंट किंडर लियू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि Pad Go में 2.4K डिस्प्ले होगा। यह टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि आंखों को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा।
इस साल की शुरुआत में वनप्लस ने अपने क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में पहला एंड्रॉयड टैबलेट OnePlus Pad अनवील किया था। OnePlus Pad Go को OnePlus Pad के सस्ते ऑप्शन के रूप में लाया जा सकता है।