• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • OnePlus Pad 2 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें कब होगा लॉन्च?

OnePlus Pad 2 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें कब होगा लॉन्च?

OnePlus Pad 2 टैबलेट को हाल ही में मॉडल नंबर OnePlus OPD2404 के साथ Geekbench पर देखा गया था। लिस्टिंग में चिपसेट की जानकारी से पता चला है कि टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम करेगा।

OnePlus Pad 2 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें कब होगा लॉन्च?

OnePlus Pad 2 टैबलेट OnePlus Pad (ऊपर तस्वीर में) का सक्सेसर हो सकता है

ख़ास बातें
  • मॉडल नंबर OnePlus OPD2404 के साथ Geekbench पर देखा गया टैबलेट
  • सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 2,103 और 6,297 स्कोर मिला
  • Oppo Pad 3 टैबलेट के समान फीचर्स मिल सकते हैं
विज्ञापन
OnePlus Pad 2 को OnePlus Pad के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसे फरवरी 2023 में पेश किया गया था। अपकमिंग टैबलेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी कुछ डिटेल्स अब ऑनलाइन सामने आई है। वनप्लस पैड 2 को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है, जिसके जरिए इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी होता है।
 

OnePlus Pad 2 expected specifications

OnePlus Pad 2 टैबलेट को हाल ही में मॉडल नंबर OnePlus OPD2404 के साथ Geekbench पर देखा गया था। लिस्टिंग में चिपसेट की जानकारी से पता चला है कि टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर काम करेगा। इस लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि टैबलेट कम से कम 8GB रैम से लैस होगा और Android 14 पर बेस्ड UI के साथ शिप होगा। कथित वनप्लस पैड 2 को सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 2,103 और 6,297 स्कोर के साथ देखा गया था।

अब क्योंकि Oppo Pad 2 और OnePlus Pad के समान ही स्पेसिफिकेशन्स हैं, ऐसे में कथित Oppo Pad 3 और OnePlus Pad 2 भी एक समान टैबलेट हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो हम अपकमिंग वनप्लस टैबलेट में 7:5 आस्पेक्ट रेशियो वाला 12.1-इंच 3K (3,000 x 2,120 पिक्सल) LCD डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 SoC होने की अपेक्षा रखते हैं। कंपनी इसे 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है।

OnePlus Pad 2 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है और इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,150mAh की बैटरी मिल सकती है। यह डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट से भी लैस हो सकता है।
 

OnePlus Pad 2, OnePlus Watch 3 launch timeline (expected)

वनप्लस पैड 2 को पहले 2024 की दूसरी छमाही में यानी जुलाई और दिसंबर के बीच लॉन्च किए जाने की संभावना थी। अब, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में दावा किया है कि OnePlus Watch 3 के साथ OnePlus Pad 2 के लॉन्च में देरी हो सकती है। हालांकि, टिप्स्टर ने कोई सटीक टाइमलाइन नहीं बताई, न ही संभावित देरी का कोई कारण बताया।

एक अन्य टिपस्टर मैक्स जंबोर (@MaxJmb) ने इस दावे को सपोर्ट करते हुए बताया कि OnePlus 2 और OnePlus Watch 3 के साथ, Oppo Pad 3 के लॉन्च में भी देरी हो रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 9S Pro+ फोन 16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले के साथ 11 जुलाई को होगा लॉन्च!
  2. Noise की सस्ती स्मार्टवॉच Noise Triumph 7 दिन बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. ओला इलेक्ट्रिक का दमदार परफॉर्मेंस, 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी सेल्स
  4. मारूति सुजुकी की सेल्स में बढ़ोतरी, यूटिलिटी व्हीकल्स की मजबूत डिमांड
  5. iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp पर आया नया फीचर, अब ग्रुप चैट होंगी और असरदार!
  6. Oppo Reno 12 5G सीरीज 5000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ 12 जुलाई को होगी भारत में लॉन्च!
  7. Realme 13 Pro 5G सीरीज 'प्रोफेशनल AI कैमरा' के साथ भारत में जल्द होगी लॉन्च, ऐसा होगा डिजाइन
  8. 8000mAh बैटरी, 11-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oukitel OT11 टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. Honor 200 5G सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, Amazon पर लाइव हुआ पेज
  10. Infinix जल्द लॉन्च करेगी Note 40S, 6.78 इंच डिस्प्ले
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »