लेनोवो ने बुधवार को भारत में अपना नया टैबलेट टैब 7 लॉन्च किया। लेनोवो टैब 7 की कीमत 9,999 रुपये है। नया एंड्रॉयड टैबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। लेनोवो का यह टैबलेट डॉल्बी एटमस सराउंड साउंड तकनीक और फ्रंट स्पीकर से लैस है। फ्लिपकार्ट से Lenovo Tab 7 खरीदने वाले ग्राहक एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 5 फीसदी डिस्काउंट भी पा सकते हैं। कंपनी ने टैबलेट को बिना ब्याज वाले ईएमआई ऑफर के साथ उपलब्ध कराया है।
Lenovo Tab 7 के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो टैब 7 में 6.98 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन एचडी (1280x720 पिक्सल) है। टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टीटास्किंग के लिए मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। टैबलेट में रियर हिस्से पर 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
लेनोवो ने टैब 7 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया है। टैबलेट में मल्टी यूज़र और मल्टी स्पेस सपोर्ट मौज़ूद है। इसकी मदद से आप टैबलेट में अपने लिए सुरक्षित प्रोफाइल बना सकेंगे और टैबलेट को आसानी से परिजनों व दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त टैबलेट में लेनोवो फ्रेमवर्क, लेनोवो अकाउंट, गूगल कैलेंडर और गूगल शीट जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो लेनोवो टैब 7 में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं। इसमें एक सिम कार्ड स्लॉट भी है जो 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। टैबलेट से आप वॉयस कॉल भी कर पाएंगे। कंपनी ने 3500 एमएएच की बैटरी दी है। इसके बारे में 10 घंटे तक के प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है। वज़न 260 ग्राम है और मोटाई 8.4 मिलीमीटर।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।