इंटेक्स ने अपनी आईबडी सीरीज का नया टैबलेट आईबडी इन-7डीडी01 लॉन्च किया है। इंटेक्स आईबडी इन-7डीडी01 टैबलेट डुअल सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी और वॉयस कॉलिंग फ़ीचर से लैस है। यह टैबलेट अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर 4,799 रुपये में उपलब्ध है।
इंटेक्स आईबडी इन-7डीडी01 टैबलेट में 7 इंच का एचडी (1024×600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8321 प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 1 जीबी रैम। यह टैबलेट एंड्रॉयड 5.1 (लॉलीपॉप) पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरे का सेंसर 0.3 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। टैबलेट को पावर देने काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी। इसका ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध है।
अभी हाल ही में इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा पावर 4जी
पेश किया था।
इंटेक्स एक्वा पावर 4जी को कंपनी की वेबसाइट पर 6,399 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इंटेक्स एक्वा पावर 4जी की अहम खासियतों में बैटरी, 4जी सपोर्ट, एंड्रॉयड मार्शमैलो शामिल हैं। यह हैंडसेट 3800 एमएएच की बैटरी से लैस है।