गूगल ने मंगलवार को आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपने नए नेक्सस स्मार्टफोन के साथ क्रोमकास्ट डॉन्गल लॉन्च किए। इस इवेंट में नए
गूगल पिक्सल सी टैबलेट को भी पेश किया गया। कंपनी ने बताया कि नया टैबलेट उसके पिक्सल सीरीज का हिस्सा है जिसके तहत अब तक दो क्रोमबुक पिक्सल लैपटॉप लॉन्च किए जा चुके हैं।
कंपनी ने यह
जानकारी दी कि पिक्सल लाइन-अप का विस्तार किया जा रहा है और इसकी शुरुआत पहले एंड्रॉयड टैबलेट से होगी। डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने दावा किया है कि
पिक्सल सी दिखने में पिक्सल क्रोमबुक लैपटॉप जैसा ही होगा।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले पिक्सल सी टैबलेट की भिड़ंत ऐप्पल के
आईपैड प्रो और माइक्रोसॉफ्ट के
सर्फेस प्रो 3 टैबलेट से होगी। गूगल के पिक्सल सी टैबलेट के दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे। 32 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 499 डॉलर (करीब 32,800 रुपये) है और 64 जीबी की 599 डॉलर (करीब 39,500 रुपये)। टैबलेट के साथ पिक्सल सी कीबोर्ड को भी पेश किया गया, जिसके लिए अलग से 149 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) चुकाने होंगे। गूगल ने घोषणा की है कि पिक्सल सी टैबलेट व पिक्सल कीबोर्ड क्रिसमस की छुट्टियों से पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, स्पष्ट तौर से समय के बारे में जानकारी नहीं दी। अन्य नेक्सस डिवाइस की तरह पिक्सल सी टैबलेट भी गूगल स्टोर पर मिलेगा।
पिक्सल सी टैबलेट को गूगल द्वारा बनाए गए फुल-साइज कीबोर्ड को चुंबकीय तौर से कनेक्ट किया जा सकता है और इसे 100 से 135 डिग्री तक घुमाना भी संभव होगा। टैबलेट ब्लूटूथ के जरिए कीबोर्ड से कनेक्ट होगा।
गूगल पिक्सल सी टैबलेट में 10.2 इंच (2560x1800 पिक्सल) का डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर एनवीडिया टेग्रा एक्स1 चिपसेट के साथ 256-कोर एनवीडिया मैक्सवेल जीपीयू होगा। डिवाइस को स्पीड देगा 3 जीबी का रैम और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: