Apple iPad Price cut : ऐपल ने पिछले साल लॉन्च किए गए आईपैड
iPad (2022) की कीमतों में बड़ी कटौती की है। आईपैड 10वीं जेनरेशन को पिछले साल अक्टूबर में 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह 64GB वाई-फाई ओनली वेरिएंट के प्राइस थे। इस कीमत को कम किया गया है।
iPad (2022) में A14 Bionic प्रोसेसर है। 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जो 1640x2360 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Apple iPad (2022) New price : ऐपल इंडिया की
वेबसाइट पर iPad (2022) 10वीं जेनरेशन की कीमत 39900 रुपये हो गई है। यह दाम 64GB वाई-फाई ओनली वेरिएंट के लिए हैं। वाईफाई और सेल्युलर वेरिएंट को 54900 रुपये की एमआरपी पर अब लिया जा सकता है, जिसके लॉन्च प्राइस 59,900 रुपये थे। इसी तरह 256GB वेरिएंट मॉडलों की कीमतों में भी 5 हजार रुपये की कमी की गई है।
Apple iPad (2022) specifications
iPad (2022) में A14 Bionic SoC है जो इसकी 9वीं जेनरेशन से 20 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। ग्राफिक्स के मामले में भी यह पुराने वाले से 10 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। इसमें 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। 500 निट्स की ब्राइटनेस है। लैंडस्केप रूप में आईपैड को हाथ में लें, तो फ्रंट कैमरा टॉप में मिलता है और यह 12 मेगापिक्सल का है। इस आईपैंड में 12 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा भी है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और 120fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो लैंडस्केप ओरिएंटेशन में बेस्ट परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
Apple के इस आईपैड में USB Type-C की सुविधा है। इसमें Wi-Fi 6 और ऑप्शनल 5G कनेक्टिविटी दी गई है। यह iPadOS 16 पर रन करता है। इसमें कंपनी ने Freeform प्रोडक्टिविटी ऐप भी मिलता है।