TCL ने कम कीमत में एक फीचर पैक्ड टैबलेट को लॉन्च किया है। कंपनी का नया TCL Tab 10 एक 5G कनेक्टिविटी वाला डिवाइस है जिसमें बड़ी बैटरी और फुल एचडी डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 4GB रैम दी गई है। सिक्योरिटी कि लिए इसमें फेस आइडेंटिफिकेशन भी दिया गया है। यह एंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
TCL Tab 10 5G price, availability
TCL Tab 10 T-Mobile नेटवर्क पर खरीद के लिए
उपलब्ध है। इसकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 24 हजार रुपये) है।
TCL Tab 10 5G specifications
TCL Tab 10 एक 5G टैबलेट है और इसमें बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसका डिस्प्ले NXTVISION द्वारा तैयार किया गया है। टैबलेट में दोनों तरफ कैमरा भी दिए गए हैं। इसका रियर कैमरा 8MP का है और फ्रंट कैमरा 5MP का है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस आइडेंटिफिकेशन भी दिया गया है। यह एंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
मैमोरी कन्फिग्रेशन की बात करें तो इसके अंदर 4GB रैम दी गई है। डिवाइस में 32GB स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट में MediaTek Kompanio 800T चिप दी गई है। हालांकि गेमिंग के लिए इसे डिजाइन नहीं किया गया है, लेकिन रैम कैपिसिटी कम होने के बावजूद बेसिक गेम्स इसमें स्मूदली खेले जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें