वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का जमाना है और लोग व्यूज पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। ऐसा ही एक कारनामा एक शख्स ने कुछ समय पहले किया था, जिसमें उसने विमान को क्रैश कर दिया था। अब, अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस YouTuber पर तगड़ी कार्रवाई हुई है और इसे 20 साल तक की जेल होने की संभावना है।
The Guardian के
अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यूट्यूबर ने ज्यादा से ज्यादा व्यूज हासिल करने के चक्कर चक्कर में जानबूझकर अपने विमान को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया और उसे 20 साल की जेल हो सकती है। इसका नाम ट्रेवर जैकब है और यूट्यूबर एक संघीय जांच में बाधा डालने के इरादे और विनाश के मामले में दोषी ठहराए जाने के लिए सहमत हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, जो धाराएं जैकब पर लगी है, उसमें फेडरल जेल में 20 साल की वैधानिक अधिकतम सजा मिलती है। जिस वीडियो में जैकब ने विमान दुर्घटना का यह खेल दिखाया, उसे 30 लाख बार देखा जा चुका है।
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने 29 वर्षीय शख्स के निजी पायलट सर्टिफिकेट को भी रद्द कर दिया था और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ट्रेवर ने दिसंबर 2021 में कैलिफोर्निया के लॉस पड्रेस राष्ट्रीय वन में दुर्घटनाग्रस्त हुए छोटे सिंगल-इंजन विमान के मलबे को जानबूझकर नष्ट कर दिया।
'I Crashed My Plane' टाइटल वाली इस क्लिप में, जैकब उड़ते हुए विमान से बाहर पैराशूट लेकर कूद जाते हैं। उन्होंने इसमें दावा किया था कि विमान में कुछ खराबी आ गई है। उनके हाथ में उस समय सेल्फी स्टिक भी थी। इसके अलावा, विमान में जगह-जगह कैमरा भी फिट किए गए थे।
यही कारण था कि वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने आरोप लगाया कि यह घटना पहले से प्लान की गई थी और विमान को जानबूझकर क्रैश किया गया। यहां तक कि New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, बाद में FAA ने भी सहमती जताई थी कि क्रैश से पहले ही जैकब का पैराशूट पहनकर रखना थोड़ा शक पैदा करता है। इसके अलावा, क्रैश से पहले जैकब ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी संपर्क करने का कोई प्रयास नहीं किया था और न ही इंजन को फिर से शुरू करने का प्रयास किया।
अधिकारियों का कहना था कि ग्लाइडिंग रेंज के भीतर कई ऐसे क्षेत्र थे, जिनमें वे सुरक्षित लैंडिंग कर सकते थे। इतना ही नहीं, FAA ने का कहना है कि दुर्घटना के बाद जैकब "ठीक हुआ और फिर मलबे का निपटान किया"।
जैकब आने वाले हफ्तों में औपचारिक रूप से लॉस एंजिल्स में अपनी याचिका दर्ज करेंगे और उन्हें बाद की तारीख में सजा सुनाई जाएगी।