Twitter का स्वामित्व जब से Elon Musk ने लिया है, तब से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में होने वाले नए-नए बदलावों के बारे में सुनने या पढ़ने को मिल रहा है। एलन मस्क ने लोगों को ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए नए सुझाव देने के लिए कहा था और तब से यूजर्स ने सुझावों की झड़ी लगा दी है। सुझावों की इस सीरीज में एक लेटेस्ट सुझाव 'Twitter Jail' है। यह एक वर्चुअल जेल होगा, जो एक तरह से अकाउंट बैन का ही रूप होगा, जहां कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर यूजर को वर्चुअल जेल में लॉक किया जाएगा। आइए आपको इस सुझाव के बारे में बताते हैं।
एक ट्विटर यूजर Emmett (@EMTSLA) ने Elon Musk को आइडिया दिया कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर Twitter Jail फीचर लाना चाहिए, जहां कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर यूजर को वर्चुअल जेल में लॉक किया जाएगा, यानी यूजर अपने अकाउंट से ट्विटर पर किसी तरह की एक्टिविटी नहीं कर पाएगा।
यूजर के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को इम्प्रूव करने के लिए यूजर्स को 'ट्विटर जेल' में डाला जा सकता है। उसने यह भी कहा कि 'ट्विटर जेल' जाने वाले यूजर को सभी कारण बताए जाने चाहिए, जैस उसे किस कारण बैन किया गया है और उसका अकाउंट कब तक फ्री होगा।
यूजर ने एक तस्वीर भी शेयर की, जहां Elon Musk के प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर जेल की सलाखें हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है "Account in Twitter Jail."
इसके जवाब में ट्विटर मालिक ने कहा कि वो इस बात से सहमत है। उन्होंने अपनी बात को केवल 'Agreed' शब्द के साथ पूरा किया।
जैसा कि हमने बताया, मस्क ट्विटर पर यूजर्स से लगातार सुझाव ले रहे हैं, जिससे प्लेटफॉर्म के मौजूदा फीचर्स को सुधारा जा सके, या नए फीचर्स को जोड़ा जाए। Twitter आने वाले समय में DM को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बनाने पर विचार कर रही है, जिससे यूजर्स के ट्विटर मैसेज लीक न हो।
इसके अलावा, लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट को थ्रेड में बदलने की पुष्टि भी हो चुकी है। अभी यूजर्स को ट्वीट के लिए 280 कैरेक्टर्स की लिमिट मिलती है, लेकिन जल्द कंपनी इसे बढ़ा देगी। वहीं, लागू हो चुके फीचर्स में पेड सब्सक्रिप्शन है, जहां यूजर्स को
ब्लू टिक के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं और आने वाले समय में यूजर्स पैसे देकर खुद के
अकाउंट को वेरिफाइड करवा सकेंगे। हालांकि, फिलहाल इसे अस्थाई रूप से रोका गया है।