फेसबुक ने अपनी वार्षिक डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में कई घोषणाएं की हैं। अब दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक ने ऐलान किया है कि कंपनी की योजना एक नया फीचर शुरु करने की है। इस फीचर से फेसबुक वीडियो में ऑटो-टैगिंग की शुरुआत होगी।
फेसबुक ने जोर देकर कहा कि कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट में से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) केंद्र में हैं। एक ब्लॉग पोस्ट में फेसबुक ने लिखा, ''फेसबुक पर कई चीजें अब एआई पॉवर्ड होंगी। ''
फेसबुक की एक
ब्लॉग पोस्ट में वीडियो ऑटो टैगिंग के बारे में बताया गया। ब्लॉग के मुताबिक, इस वीडियो में जो फेसबुक यूजर दिखेंगे वो इस फीचर से खुद-ब-खुद टैग हो जाएंगे। हालांकि अभी फेसबुक ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वीडियो ऑटो-टैगिंग फीचर आम यूजर के लिए उपलब्ध होगा या नहीं। इस फीचर से वीडियो में दिख रहे शख्स के बारे में फेसबुक पर उपलब्ध जानकारी हासिल हो सकेगी। इसके अलावा टैग पर टैप कर वीडियो सीधे वहां से देखा जा सकेगा जहां टैग किया हुआ शख्स दिख रहा है।
इसके अलावा इस पोस्ट में उन दूसरी सर्विस के बारे में भी बताया जिन्हें फेसबुक एआई पॉवर्ड बना रहा है। इसमें रियल-टाइम वीडियो क्लासिफिकेशन भी शामिल है। इस फीचर से फेसबुक वीडियो में बिना टैगिंग और कंटेट के वीडियो के बारे में जानकारी देगा।
इसके अलावा फेसबुक के टॉंकिंग पिक्चर फीचर के बारे में भी जानकारी दी गई जिसके लिए फेसबुक अभी तस्वीरों को समझने के लिए सिस्टम विकसित कर रहा है। कंपनी ने इसे इमेज सेगमेंटेशन नाम दिया है। इससे फेसबुक किसी तस्वीर में एक इंडिविजुअल ऑब्जेक्ट को देख उनके संबंध के बारे में भी जान सकेगा।