सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बुधवार को अपने लाइव वीडियो ब्रॉडकास्टिंग फीचर को अपग्रेड करते हुए कई अहम बदलाव किये। फेसबुक लाइव वीडियो अपग्रेड के साथ ही ट्विटर के पेरिस्कोप को टक्कर देने की तैयारी में है।
फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग फीचर यूजर अब किसी ग्रुप या पहले से शेड्यूल किये गए इवेंट में इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। फेसबुक पर शेड्यूल किए गए इवेंट ऑनलाइन सवाल-जवाब सेशन के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
फेसबुक के एक
ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, हमें उम्मीद है कि ब्रॉडकास्ट और लाइव वीडियो को ग्रुप और इवेंट में इनेबल करने से अब फेसबुक यूजर अपने दोस्तों, परिवारों और अपनी रुचि की कम्युनिटी के लोगों से आसानी से कनेक्ट हो पाएंगे।
इसके साथ ही फेसबुक ने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान किए जाने वाले कमेंट रीप्ले की शुरुआत भी की। लाइव प्रजेंटेशन के दौरान यूजर "love," ''haha," ''wow," ''sad" or "angry" जैसे इमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे।
फेसबुक के आंकड़ों के मुताबिक रेगुलर वीडियो की अपेक्षा लाइव वीडियो पर लोग 10 गुना ज्यादा कमेंट करते हैं। फेसुबक के अनुसार, अब ब्रॉडकास्ट होने वाले वीडियो का लुक यूजर अपने हिसाब से तय कर सकेंगे और लाइव स्ट्रीम वीडियो पर ड्रॉ या डूडल करने की सुविधा भी होगी।
फेसबुक ने लाइव ब्रॉडकास्ट के लिए एक पूरा सेक्शन पेश किया जिससे वीडियो सर्च पहले से आसान हो जाएगी। डेस्कटॉप फेसबुक यूजर अब "a window into what's happening" नाम से फेसबुक लाइव मैप से दुनिया भर में होने वाले ब्रॉडकास्ट के बारे में जान पाएंगे।
फेसबुक ऐप में मैसेंजर की जगह वीडियो बटनफेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप पर नोटिफिकेशन पैनल में कुछ बदलाव किए हैं। अब मैसेंजर की जगह होगा वीडियो बटन नज़र आएगा। इसके जरिए कंपनी सोशल नेटवर्क पर लाइव वीडियो फ़ीचर इस्तेमाल करने वाले यूज़र की संख्या और बढ़ाना चाहती है।
दरअसल, फेसबुक ने बुधवार को अपने लाइव वीडियो फ़ीचर को अपग्रेड करने की जानकारी दी थी। इस सोशल मीडिया नेटवर्क का मकसद लाइव वीडियो फ़ीचर को आकर्षण का केंद्र बनाना है। इसकी वजह स्मार्टफोन यूज़र द्वारा ज्यादा से ज्यादा वीडियो शूट करना और उन्हें शेयर करना है।
फेसबुक के नोटिफिकेशन पैनल पर मैसेंजर सर्विस की जगह नया वीडियो फ़ीचर दिखेगा। इस बटन को दबाने पर यूज़र को लाइव स्ट्रीम के कई विकल्प नज़र आएंगे। अगर कोई फेसबुक फ्रेंड वीडियो स्ट्रीम कर रहा है या फिर किसी अन्य पेज का लाइव स्ट्रीम, ये सारे विकल्प लाइव वीडियो में दिखेंगे।
मैसेंजर नोटिफिकेशन अब नई जगह पर दिखेगा। इसके फेसबुक के मोबाइल ऐप में सर्च बॉक्स के पास जगह दी गई है।
नए फ़ीचर से लैस ऐप के अपडेट को आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए धीरे-धीरे रिलीज किया जाएगा। इसमें कई हफ्तों का वक्त लगेगा।
लॉन्च के बाद से फेसबुक के लाइव वीडियो फ़ीचर को अब तक पार्टी या छुट्टियों की झलक दिखाने के लिए किया जाता रहा है। कई संगीतकारों ने लाइव वीडियो फ़ीचर का इस्तेमाल लाइव शो के दौरान भी किया है। खिलाड़ी भी अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए इस फ़ीचर का इस्तेमाल करते रहे हैं।
फेसबुक काफी समय से ऑनलाइन वीडियो के क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल ऑनलाइन वीडियो यूट्टयूब का प्रभुत्व बरकरार है।