फेसबुक अपना एंटरप्राइज़ कम्युनिकेशन और नया नेटवर्क 'फेसबुक एट वर्क' को जल्द ही दुनियाभर में लॉन्च कर सकती है। बुधवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने इस प्लेटफॉर्म को बिजनेस मॉडल के तहत कर्मचारियों के आपसी आइडिया साझा करने व कम्युनिकेशन को ज्यादा बेहतर बनाने के इरादे से बनाया है।
फेसबुक एट वर्क एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सब्सक्राइबर किसी प्रोडक्ट के काम के बारे में पोस्ट कर अपने सहकर्मियों के साथ साझा कर सकते हैं।
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (एसएएएस) प्रोवाइड कराने वाली आसना जैसी कंपनियों के साथ इंटिग्रेशन और साझेदारी करेगी। फेसबुक का लक्ष्य कंपनी के हर सदस्य द्वारा साइन अप कर फेसबुक एट वर्क को सफल बनाने का है।
फेसबुक एट वर्क में मैसेंजर के साथ-साथ ग्रुप भी मिलेंगे जिनमें ऑडियो व वीडियो कॉलिंग जैसे फ़ीचर शामिल होंगे। इससे यह स्लैक व स्काइप को टक्कर दे पाएगा। इसके अलावा सोशल नेटवर्क प्रोफाइल, इवेंट और लाइव वीडियो फ़ीचर भी फेसबुक एट वर्क में मिलेंगे।
बात जहां तक कीमत की है तो फेसबुक एट वर्क की कीमत का ऐलान अभी नहीं किया गया है। फिलहाल 400 से ज्यादा बीटा ग्राहकों के लिए इसकी टेस्टिंग की जा रही है और खबर है कि उनके लिए कुछ और महीनों का सब्सक्रिप्शन बढ़ा दिया गया है।
फेसबुक एट वर्क पर 2014 से काम चल रहा है और 2015 में इसकी आधिकारिक टेस्टिंग शुरू हुई थी। फेसबुक बड़े अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक जैसे रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के एक लाख कर्मचारियों के साथ इसके साइन अप में व्यस्त है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।