महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को अकसर सोशल मीडिया पर अनूठे वीडियो को शेयर करते देखा जाता है, जिसमें वे या तो किसी व्यक्ति के स्किल की तारीफ करते हैं, या किसी इनोवेशन को भारत में लागू करने की बात कहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक ऐसी टेक्नोलॉजी दिखाई गई है, जो सेना के तो काम आ ही सकती है, साथ ही इसे और भी कई तरीकों से काम में लिया जा सकता है।
आनंद महिंद्रा द्वारा X पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक ऐसी मशीन दिखाई दे रही है, जो उबड़-खाबड़, कीचड़ या रेत से भरी जमीन पर चंद सेकंड में एक अस्थाई सड़क बना सकती है। यह रोडवे किट एल्यूमीनियम से बना हुआ है, जिसे क्रेन या किसी अन्य वाहन में जोड़ा जा सकता है। यह चटाई जैसी परत एक बड़े रोल के रूप में होती है और जैसे-जैसे वाहन आगे बढ़ता है, ये परत जमीन पर बिछते जाती है। इसे चुनौतीपूर्ण इलाकों, जैसे गहरे कीचड़, बर्फ, रेत आदि पर बिछाया जा सकता है, जिससे इसके ऊपर से वाहन आसानी से उन इलाकों को पार कर सकते हैं।
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आकर्षक! मैं कल्पना करता हूं कि हमारी सेना के साथ [इसे] तैनात करना एक प्राथमिकता होगी, ताकि उनके पास कठोर इलाकों में अधिक गतिशीलता हो। लेकिन दूरदराज के इलाकों और प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी [यह] बहुत उपयोगी है।"
आज, 16 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखते समय तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5,000 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है।
इस रोड सिस्टम को बनाने वाली यूके स्थित FAUN Trackway है, जिसका
कहना है कि यह इनोवेटिव रोड मेकिंग मशीन से बने कुछ ट्रैक भारी वाहनों, जैसे टैंक के वजन को भी संभाल सकते हैं। यही कारण है कि कंपनी अन्य लोगों के अलावा कुछ सैन्य ग्राहकों को भी सेवा प्रदान करती है। इसके अलावा, यह अपने कमर्शियली ऑफ द शेल्फ (COTS) प्रोडक्ट रेंज के हिस्से के रूप में कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री, माइनिंग और ऑयल एंड गैस डिपार्टमेंट्स को सेवा प्रदान करता है।