अंतरिक्ष में टमाटर उगाने का काम शुरू, क्‍या है Nasa के इस प्रयोग का मकसद, जानें

Tomato in Space : टमाटरों को वेजिटेबल प्रोडक्‍शन सिस्‍टम में उगाएगा। यह आईएसएस पर बनाया गया एक स्‍पेस गार्डन है, जिसका इस्‍तेमाल क्रू के लिए कुछ खाना उगाने में होता है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 6 दिसंबर 2022 12:39 IST
ख़ास बातें
  • इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में खेती करना आसान काम नहीं है
  • वैज्ञानिकों ने वहां पृथ्‍वी जैसी स्थितियां डेवलप की हैं
  • सूटकेस के साइज के एक सिस्‍टम में उगाए जाएंगे टमाटर

अंतरिक्ष में उगाए जाने वाले टमाटर की मात्रा बहुत ज्‍यादा नहीं होगी, क्‍योंकि वेजिटेबल प्रोडक्‍शन सिस्‍टम का साइज महज एक सूटकेस के बराबर है।

अंतरिक्ष में सफलता के साथ खेती करना नासा (Nasa) का बड़ा लक्ष्‍य है। इसे लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी काफी गंभीर नजर आती है। नासा और उसके वैज्ञानिक कई वर्षों से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन यानी ISS पर इससे जुड़े प्रयोग कर रहे हैं। नासा का मकसद इन प्रयोगों से आगे बढ़कर अंतरिक्ष में नियमित रूप से कृषि को शुरू करना है। इसी कड़ी में नासा, ISS पर टमाटर उगाने जा रही है। वेज-05 प्रयोग (Veg-05 experiment) के तहत अंतरिक्ष में छोटे टमाटरों को उगाने पर काम शुरू होने वाला है। इस बारे में नासा ने नई जानकारी शेयर की है, आइए इसे जान लेते हैं।   

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में खेती करना आसान काम नहीं है। नासा के वैज्ञानिकों ने इसे मुमकिन बनाने के लिए अंतरिक्ष में पृथ्‍वी जैसी परिस्‍थि‍तियां डेवलप की हैं। नासा का क्रू टमाटरों को वेजिटेबल प्रोडक्‍शन सिस्‍टम में उगाएगा। यह आईएसएस पर बनाया गया एक स्‍पेस गार्डन है, जिसका इस्‍तेमाल क्रू के लिए कुछ खाना उगाने में होता है। अंतरिक्ष में उगाए जाने वाले टमाटर की मात्रा बहुत ज्‍यादा नहीं होगी, क्‍योंकि वेजिटेबल प्रोडक्‍शन सिस्‍टम का साइज महज एक सूटकेस के बराबर है। 

इतनी कम जगह में भी नासा के वैज्ञानिकों ने कई चीजें सफलता के साथ स्‍पेस में उगाई हैं। इनमें सलाद पत्ता, कैबेज, एक प्रकार की गोभी (kale) और काली मिर्च शामिल हैं। अब उनका लक्ष्‍य टमाटर हैं। वैज्ञानिक इसमें कामयाब होते हैं, तो भविष्‍य में पौष्टिक चीजों की एक पूरी सीरीज अंतरिक्ष में ही उगाई जाएगी।  

नासा लाइफ साइंसेज प्रोजेक्ट के साइंटिस्ट गियोया मस्सा ने कहा कि हम टमाटर को टेस्‍ट कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि लाइट स्पेक्ट्रम के असर से फसल कितनी अच्छी तरह से बढ़ती है। टमाटर कितने स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि फसल उगाने पर क्रू की सेहत पर कैसा असर होता है। यह भी देखा जाएगा कि अंतरिक्ष में उगे टमाटरों को खाने से क्रू की सेहत पर क्‍या प्रभाव पड़ता है। यह सब भविष्‍य के मिशनों के लिए काफी मददगार होगा। 

गौरतलब है कि बीते महीने ही नासा ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के लिए एक बड़ी सप्‍लाई भेजी थी। 23 नवंबर को एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) का फाल्कन 9 रॉकेट (Falcon 9) कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुआ था। यह रॉकेट अपने साथ करीब 3,500 किलोग्राम कार्गो लेकर रवाना हुआ। इस कार्गो में टमाटर भी शामिल थे, जिन्‍हें अब अंतरिक्ष में उगाया जाने वाला है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: NASA, Tomato, tomato growing, experiment, Grow Tomatoes ISS, SpaceX

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Rs 5,000 में 5G फोन! 8 जुलाई को मार्केट में उतर रहा AI+, लॉन्च होंगे 2 स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट
  2. Nothing की Headphone (1) के लॉन्च की तैयारी, 1,040mAh हो सकती है बैटरी
  3. Xiaomi ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक केतली, अब पानी उबालना भी होगा स्मार्ट
  4. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  5. MP पुलिस BSNL के नेटवर्क से परेशान! 80,000 से ज्यादा SIM होंगे Airtel में पोर्ट
  6. iOS 26 में हैं 2 हिडन फीचर्स, एक लाइव ट्रांसलेशन और दूसरा...
  7. Xiaomi 16 Ultra में Sony LYT-900 के बजाय मिल सकता है SmartSens कैमरा
  8. Realme 15 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट वाले कैमरा फीचर्स
  9. Lenovo का Yoga Tab Plus जल्द होगा भारत में लॉन्च, 10,200mAh की बैटरी
  10. Rs 5,000 में 5G फोन! 8 जुलाई को मार्केट में उतर रहा AI+, लॉन्च होंगे 2 स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.