सूर्य हुआ ‘बेकाबू’, कल कहर बरपा सकता है एक खतरनाक सौर तूफान, जानें पूरा मामला

Solar storm Alert : कहा जा रहा है कि कल यानी 8 दिसंबर को एक खतरनाक सौर तूफान पृथ्‍वी को टार्गेट कर सकता है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 7 दिसंबर 2022 16:47 IST
ख़ास बातें
  • आज सूर्य में 5 अलग-अलग सनस्‍पॉट दिखाई दिए हैं
  • इनका फोकस पृथ्‍वी की तरफ है
  • सूर्य में विस्‍फोट हुआ, तो उसका असर पृथ्‍वी पर होगा

Solar storm Alert : कहा जा रहा है कि कल यानी 8 दिसंबर को एक खतरनाक सौर तूफान पृथ्‍वी को टार्गेट कर सकता है।

सूर्य में हो रही हलचलें वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा रही हैं। यह सब उस चक्र का नतीजा है, जिससे सूर्य गुजर रहा है। यह बहुत अधिक एक्टिव फेज में है, जिसके कारण सोलर फ्लेयर्स, कोरोनल मास इजेक्‍शन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। कल यह संभावना जताई जा रही थी कि एक मामूली सौर तूफान सूर्य से निकल सकता है। आज सूर्य में 5 अलग-अलग सनस्‍पॉट दिखाई दिए हैं। इनका फोकस पृथ्‍वी की तरफ है। अगर सूर्य में कोई विस्‍फोट होता है, तो उसका असर पृथ्‍वी तक देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि कल यानी 8 दिसंबर को एक खतरनाक सौर तूफान पृथ्‍वी को टार्गेट कर सकता है। आइए जानते हैं कि हमारे ग्रह पर इसका क्‍या असर हो सकता है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्य से सोलर फ्लेयर्स का एक सेट पृथ्‍वी की ओर निकला है साथ ही कोरोनल मास इजेक्‍शन यानी CME भी हुआ है। अभी तक यह अनुमान है कि यह G1 कैटिगरी का सौर तूफान होगा। हालांकि यह प्रभावी होगा, इसका पता तभी चलेगा, जब यह पृथ्‍वी के वायुमंडल से टकराएगा। 

रिपोर्ट बताती हैं कि G1-कैटिगरी के सौर तूफान बहुत ताकतवर नहीं होते। इसके बावजूद इनके असर से रेडियो वेव्‍स में गड़बड़ी आ सकती है, साथ ही ब्‍लैकआउट भी हो सकता है। ऐसा होने पर फ्लाइट और शिप से जुड़े ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं। 

हालांकि जो सनस्‍पॉट सूर्य में उभरे हैं, उस हिसाब से यह G5-कैटिगरी का सौर तूफान भी हो सकता है। उस स्थिति में पृथ्‍वी पर ज्‍यादा असर हो सकता है। उदाहरण के लिए, ये सौर तूफान उपग्रहों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी को प्रभावित कर सकते हैं। पावर ग्रिड को भी फेल कर सकते हैं। इन तूफानों का इंसानों पर सीधा प्रभाव नहीं होता। 

याद रहे कि जब सूर्य की चुंबकीय ऊर्जा रिलीज होती है, तो उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं। हमारे सौर मंडल में ये फ्लेयर्स अबतक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट हैं, जिनमें अरबों हाइड्रोजन बमों की तुलना में ऊर्जा रिलीज होती है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये हैं टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, LG से लेकर Acer और Xiaomi टीवी पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 1 अक्टूबर से नहीं काम करेगा UPI का ये फीचर
  2. ये हैं टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, LG से लेकर Acer और Xiaomi टीवी पर डिस्काउंट
  3. अब 15 मिनट पहले भी मिल जाएगी Vande Bharat की टिकट! जानें बुकिंग करने का पूरा प्रोसेस
  4. Vivo ने लॉन्च किया G3 5G, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Infinix Hot 60i 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी
  6. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
  7. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  8. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  10. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.