इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) अंतरिक्ष यात्रियों का दूसरा घर भी कहलाता है। पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर उड़ने वाला यह स्टेशन कई देशों का जॉइंट प्रोजेक्ट है। इसमें रूस और अमेरिका भी शामिल हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में वैज्ञानिकों की एक टीम हमेशा तैनात रहती है और ISS को सुचारू रूप से चलाने के साथ ही वहां अपने मिशनों को अंजाम देती है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह दुनियाभर के देशों के ऊपर से होकर गुजरता है। हाल ही में आईएसएस ने भारत के ऊपर से उड़ान भरी। इसका वीडियो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने शेयर किया है।
रिपोर्टों के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने मुंबई और बंगलूरू के ऊपर से अपना सफर तय किया। नासा (Nasa) ने स्पेस स्टेशन का एक वीडियो रिलीज किया है। इसमें वह पाकिस्तान की सीमा के करीब उत्तर-पश्चिमी तट से गुजरते हुए भारत के आसमान में एंट्री करता हुआ दिखाई देता है।
आईएसएस में लगे कैमरे भारतीय इलाके को कैप्चर करते हुए दिखाई देते हैं। बताया जाता है कि फ्लाईबाई के दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन महाराष्ट्र के कई इलाकों से होकर गुजरा, जिनमें सतारा, सांगली और पुणे समेत कई शहर शामिल थे। यह फ्लाईबाई 22 दिसंबर का बताया जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौसम साफ है और भारतीय उपमहाद्वीप काफी अच्छी तरह से कैमरों में दिखाई देता है।
ISS Above के ट्विटर अकाउंट से बताया गया कि भारत के ऊपर आसमान साफ है। पाकिस्तान से होकर मुंबई और बंगलूरू समेत कई अन्य शहरों से गुजरते हुए SE आगे बढ़ रहा है। नासा ने उन शहरों का मैप भी शेयर किया, जहां से स्पेस स्टेशन गुजरा। गौरतलब है कि स्पेस स्टेशन (ISS) 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इसे और आसानी से समझना हो तो, अंतरिक्ष स्टेशन दिन में 16 बार पृथ्वी की परिक्रमा करता है यानी वहां रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने 16 सूर्योदय और सूर्यास्त होते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।