मंगल ग्रह के दूसरे सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी की तस्‍वीर आई सामने, इसके आगे माउंट एवरेस्‍ट भी है ‘बौना’, देखें

Volcano on Mars : ESA का दावा है कि एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई पृथ्वी के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से दोगुना अधिक है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 मई 2023 12:30 IST
ख़ास बातें
  • ESA के मार्स एक्‍सप्रेस ऑर्बिटर ने ली तस्‍वीर
  • मंगल ग्रह का दूसरा सबसे ऊंचा ज्‍वालामुखी है एस्क्रेयस मॉन्स
  • इस साल की शुरुआत में ली गई तस्‍वीर

एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई 18 किलोमीटर मापी गई है। इसके आधार का व्‍यास 480 किलोमीटर है।

Photo Credit: ESA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) समेत दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियां मंगल ग्रह (Mars) को एक्‍सप्‍लोर कर रही हैं। मंगल ग्रह पर भेजे गए ज्‍यादातर स्‍पेस मिशनों का मकसद वहां जीवन की संभावनाओं की टटोलना है। यह समझना है कि अतीत में लाल ग्रह की जलवायु कैसी थी। इसी क्रम में यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) ने मंगल ग्रह के एक ज्‍वालामुखी (Volcano on Mars) की तस्‍वीर ली है। इसका नाम है- एस्क्रेयस मॉन्स (Ascraeus Mons) जोकि मंगल ग्रह पर दूसरा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है। ESA का दावा है कि एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई पृथ्वी के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से दोगुना अधिक है।  

रिपोर्ट के अनुसार, एस्क्रेयस मॉन्स की मौजूदगी मंगल के थारसिस रीजन (Tharsis) में है। यह उस क्षेत्र में मौजूद तीन ज्‍वालामुखियों में सबसे ऊंचा है। थारसिस रीजन मंगल ग्रह के पश्चिमी गोलार्ध में है, जिसे एक ज्‍वालामुखीय पठार के रूप में जाना जाता है। 

एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई 18 किलोमीटर मापी गई है। इसके आधार का व्‍यास 480 किलोमीटर है। इसके मुकाबले पृथ्‍वी की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र तल से 8,848.86 मीटर है। रिपोर्ट के अनुसार, एस्क्रेयस मॉन्स से ऊंचा ज्‍वालामुखी ओलंपस मॉन्स (Olympus Mons) है। ईएसए के मुताबिक, यह ना सिर्फ मंगल ग्रह पर बल्कि पूरे सौर मंडल का सबसे ऊंचा ज्‍वालामुखी है। 

मंगल ग्रह के दूसरे सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी की तस्‍वीर ESA के मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर के हाई रेजॉलूशन स्‍टीरियो कैमरा ने इसी साल 15 जनवरी को ली थी। इसमें छोटे सफेद बॉक्‍स में हाइलाइट की गई जगह एस्क्रेयस मॉन्स का क्षेत्र है। तस्‍वीर में पावोनिस मॉन्स और अर्सिया मॉन्स ज्‍वालामुखी भी नजर आते हैं। तस्‍वीर में उतना समझ ना आए, लेकिन एस्क्रेयस मॉन्स के अलावा दूसरे ऑब्‍जेक्‍ट ऊंचाई में 10 किलोमीटर तक कम हैं। 

जिस कैमरे ने यह तस्‍वीर ली, वह मार्स एक्सप्रेस (Mars Express) ऑर्बिटर पर लगा है। यह स्‍पेसक्राफ्ट साल 2003 से मंगल ग्रह की परिक्रमा कर रहा है। वहां के मिनिरल्‍स की मैपिंग कर रहा है। मार्स एक्‍सप्रेस यह भी पता लगा रहा है कि मंगल ग्रह के वातावरण में विभ‍िन्‍न घटनाएं कैसे होती हैं। 
Advertisement


 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ugreen ने 20,000mAh बैटरी वाला फोल्डिंग पावर बैंक किया लॉन्च, जानें कीमत
  2. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच आज, बनेगा नया इतिहास? IND vs NZ लाइव ऐसे देखें फ्री!
  3. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  4. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  5. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
  6. Amazon सेल में 55 इंच बड़े Samsung, Sony, Xiaomi के Smart TV हुए Rs 40 हजार से भी ज्यादा सस्ते!
  7. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  8. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
  9. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  10. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.