• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • मंगल ग्रह के दूसरे सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी की तस्‍वीर आई सामने, इसके आगे माउंट एवरेस्‍ट भी है ‘बौना’, देखें

मंगल ग्रह के दूसरे सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी की तस्‍वीर आई सामने, इसके आगे माउंट एवरेस्‍ट भी है ‘बौना’, देखें

Volcano on Mars : ESA का दावा है कि एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई पृथ्वी के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से दोगुना अधिक है।

मंगल ग्रह के दूसरे सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी की तस्‍वीर आई सामने, इसके आगे माउंट एवरेस्‍ट भी है ‘बौना’, देखें

Photo Credit: ESA

एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई 18 किलोमीटर मापी गई है। इसके आधार का व्‍यास 480 किलोमीटर है।

ख़ास बातें
  • ESA के मार्स एक्‍सप्रेस ऑर्बिटर ने ली तस्‍वीर
  • मंगल ग्रह का दूसरा सबसे ऊंचा ज्‍वालामुखी है एस्क्रेयस मॉन्स
  • इस साल की शुरुआत में ली गई तस्‍वीर
विज्ञापन
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) समेत दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियां मंगल ग्रह (Mars) को एक्‍सप्‍लोर कर रही हैं। मंगल ग्रह पर भेजे गए ज्‍यादातर स्‍पेस मिशनों का मकसद वहां जीवन की संभावनाओं की टटोलना है। यह समझना है कि अतीत में लाल ग्रह की जलवायु कैसी थी। इसी क्रम में यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) ने मंगल ग्रह के एक ज्‍वालामुखी (Volcano on Mars) की तस्‍वीर ली है। इसका नाम है- एस्क्रेयस मॉन्स (Ascraeus Mons) जोकि मंगल ग्रह पर दूसरा सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है। ESA का दावा है कि एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई पृथ्वी के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से दोगुना अधिक है।  

रिपोर्ट के अनुसार, एस्क्रेयस मॉन्स की मौजूदगी मंगल के थारसिस रीजन (Tharsis) में है। यह उस क्षेत्र में मौजूद तीन ज्‍वालामुखियों में सबसे ऊंचा है। थारसिस रीजन मंगल ग्रह के पश्चिमी गोलार्ध में है, जिसे एक ज्‍वालामुखीय पठार के रूप में जाना जाता है। 

एस्क्रेयस मॉन्स की ऊंचाई 18 किलोमीटर मापी गई है। इसके आधार का व्‍यास 480 किलोमीटर है। इसके मुकाबले पृथ्‍वी की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र तल से 8,848.86 मीटर है। रिपोर्ट के अनुसार, एस्क्रेयस मॉन्स से ऊंचा ज्‍वालामुखी ओलंपस मॉन्स (Olympus Mons) है। ईएसए के मुताबिक, यह ना सिर्फ मंगल ग्रह पर बल्कि पूरे सौर मंडल का सबसे ऊंचा ज्‍वालामुखी है। 

मंगल ग्रह के दूसरे सबसे ऊंचे ज्‍वालामुखी की तस्‍वीर ESA के मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर के हाई रेजॉलूशन स्‍टीरियो कैमरा ने इसी साल 15 जनवरी को ली थी। इसमें छोटे सफेद बॉक्‍स में हाइलाइट की गई जगह एस्क्रेयस मॉन्स का क्षेत्र है। तस्‍वीर में पावोनिस मॉन्स और अर्सिया मॉन्स ज्‍वालामुखी भी नजर आते हैं। तस्‍वीर में उतना समझ ना आए, लेकिन एस्क्रेयस मॉन्स के अलावा दूसरे ऑब्‍जेक्‍ट ऊंचाई में 10 किलोमीटर तक कम हैं। 
c96lsvp

जिस कैमरे ने यह तस्‍वीर ली, वह मार्स एक्सप्रेस (Mars Express) ऑर्बिटर पर लगा है। यह स्‍पेसक्राफ्ट साल 2003 से मंगल ग्रह की परिक्रमा कर रहा है। वहां के मिनिरल्‍स की मैपिंग कर रहा है। मार्स एक्‍सप्रेस यह भी पता लगा रहा है कि मंगल ग्रह के वातावरण में विभ‍िन्‍न घटनाएं कैसे होती हैं। 


 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु! Instagram पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, देखें वायरल पोस्ट
  2. Suzuki Motor के गुजरात में प्लांट से इलेक्ट्रिक SUV की होगी टोयोटा को सप्लाई
  3. HMD और Xplora ने मिलाया हाथ, लाएंगी युवाओं के लिए खास स्मार्टफोन!
  4. DJI लॉन्च करेगी स्लीक, कॉम्पेक्ट माइक्रोफोन Mic Mini, तस्वीरें लीक!
  5. iPhone से Android में डेटा शेयर होगा चुटकी में, Google Quick Share को लेकर बड़ा अपडेट!
  6. NASA को मंगल पर सूर्य ग्रहण में दिखी यह किसकी आंख!
  7. NASA का Voyager 1 स्पेसक्राफ्ट 43 साल पुरानी तकनीकी की मदद से फिर लौटा!
  8. iPhone की कम्युनिकेशन सर्विसेज को बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी Apple 
  9. 84 दिनों तक डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Amazon Prime, 22 OTT ऐप वाला धांसू Airtel प्लान!
  10. iQOO 13 फोन भारत में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, टीजर आया सामने
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »