सुनीता विलियम्‍स को अंतरिक्ष में रोककर गलती कर दी Nasa ने? स्‍टारलाइनर की लैंडिंग से उठा सवाल

स्‍टारलाइनर को जून में 10 दिनों के सफर पर भेजा गया था। उसमें सवार होकर सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर, ISS (इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन) पर गए थे।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 10 सितंबर 2024 12:36 IST
ख़ास बातें
  • स्‍टारलाइन कैप्‍सूल बिना क्रू के धरती पर लौटा
  • नासा ने टाल दी थी सुनीता विलियम्‍स की वापसी
  • अगर वह आई होतीं, तो एक सेफ लैंडिंग होती

आखिरी वक्‍त में नासा और बोइंग ने सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर को वापसी को टाल दिया था।

Photo Credit: Nasa

Sunita Williams Starliner : इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) पर 3 महीने से ज्‍यादा टाइम अटके रहने के बाद स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट (Starliner) धरती पर लौट आया है। बोइंग के स्‍पेसक्राफ्ट ने पिछले वीकेंड न्‍यू मैक्सिको के वाइट सैंड्स मिसाइल रेंज में लैंडिंग की थी। वह एक सॉफ्ट लैंडिंग थी। स्‍टारलाइनर के पृथ्‍वी पर आने के बाद नासा और बोइंग ने राहत की सांस ली। आखिरी वक्‍त तक एजेंसियां संशय में थीं कि मिशन का क्‍या होगा। स्‍टारलाइनर को जून महीने में 10 दिनों के सफर पर भेजा गया था। उसमें सवार होकर सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर, ISS (इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन) पर गए थे।   

स्‍पेसक्राफ्ट में खराबी आने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर रोकना पड़ गया। अब माना जा रहा है कि अगर दोनों यात्री स्‍टारलाइनर से लौटे होते तो सकुशल होते। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में नासा कमर्शल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर, स्‍टीव स्टिच का कहना है कि स्टारलाइनर की बिना क्रू की लैंडिंग उम्मीद के मुताबिक ही हुई। स्‍पेसक्राफ्ट ने ठीक उसी तरह लैंडिंग की, जैसा नासा और बोइंग ने इसे डिजाइन किया था। 

उन्‍होंने कहा कि अगर स्‍पेसक्राफ्ट में क्रू सवार होता, तो स्‍पेस स्‍टेशन से हम उसी तरह अनडॉक होते, जैसे हुए। प्‍लान के अनुसार ही डीऑर्बिट बर्न करते और पृथ्‍वी के वायुमंडल में एंट्री करते। इसलिए हमारा मानना है कि क्रू के साथ भी यह एक सेफ और सफल लैंडिंग होती। 

हालांकि आखिरी वक्‍त में नासा और बोइंग ने सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर को वापसी को टाल दिया था। यह फैसला स्‍पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी की वजह से लिया गया। नासा और बोइंग, स्‍टारलाइनर की वापसी को लेकर कन्‍फर्म नहीं थे। थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। 

सुनीता और बुच को अब कुछ महीनों तक स्‍पेस में रहना होगा। उनकी वापसी नासा के क्रू-9 मिशन के साथ होगी, जिसे इस महीने लॉन्‍च किया जाना है। यह मिशन अगले साल फरवरी या मार्च में पृथ्‍वी पर लौटेगा। इतने दिनों तक स्‍पेस में रहने के बावजूद सुनीता और बुच सबसे ज्‍यादा वक्‍त तक स्‍पेस में रहने वाले एस्‍ट्रोनॉट नहीं बन पाएंगे। यह रिकॉर्ड एक रूसी अंतरिक्ष यात्री के नाम है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का Gaganyaan मिशन 90% पूरा हुआ, जानें स्पेस में कब जाएंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री?
  2. Lava Agni 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज सेगमेंट में मचा सकता है धूम!
  3. RedMagic ने दूसरे ब्रांड्स की उड़ा दी खिल्ली, शेयर किया वीडियो, देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी!
  4. Oppo Reno 15 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट, 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  5. YouTube में आया नया फीचर! बचाएगा आपका कीमती समय, जानें कैसे
  6. Starlink सैटेलाइट इंटनेट सर्विस का इंडिया लॉन्च बेहद नजदीक! टेस्टिंग शुरू, इन शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन
  7. Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच लॉन्च, 2 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 8 दिन तक चलती है बैटरी, जानें कीमत
  8. OnePlus Ace 6 में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  9. Poco F8 Ultra में होगी 16GB रैम के साथ धांसू 6500mAh बैटरी! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक
  10. Gmail से Zoho Mail में कैसे करें स्विच, ये है आसान तरीका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.