Covid In China : चीन में मचे हाहाकार से निकल सकता है कोरोना का तबाही मचाने वाला वैरिएंट, जानें क्‍या बोले एक्‍सपर्ट

Covid In China : अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर में कोरोना फ‍िर से कहर बरपा सकता है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 26 दिसंबर 2022 16:33 IST
ख़ास बातें
  • चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से टेंशन में दुनिया
  • एक नए वैरिएंट का हो सकता है विस्‍फोट
  • कोरोना का नया म्‍यूटेंट रूप सामने आ सकता है

Covid In China : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के एक एक्‍सपर्ट डॉ. स्टुअर्ट कैंपबेल रे के अनुसार, चीन की ज्‍यादातर आबादी का इम्‍युनिटी रेस्‍पॉन्‍स सीमित है और ऐसा लगता है कि एक नए वैरिएंट का विस्‍फोट हो सकता है।

चीन में कोरोना के त्राहिमाम से पूरी दुनिया चिंतित है। वहां कोविड का जो वैरिएंट कहर बरपा रहा है, उसका नाम BF.7 बताया जाता है। यह BA.5 का एक सबवैरिएंट, जो ओमिक्रॉन के सबसे व्यापक रूप से फैलने वाले सब वैरिएंट में से एक है। चीन में कोविड-19 के मामले जिस तेजी से बढ़े हैं, उसने यह चिंता भी पैदा की है कि दुनिया में इस घातक वायरस का एक नया म्‍यूटेंट रूप सामने आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर में कोरोना फ‍िर से कहर बरपा सकता है। 

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के एक एक्‍सपर्ट डॉ. स्टुअर्ट कैंपबेल रे ने कहा है कि चीन की ज्‍यादातर आबादी का इम्‍युनिटी रेस्‍पॉन्‍स सीमित है और ऐसा लगता है कि एक नए वैरिएंट का विस्‍फोट हो सकता है। 

एक्‍सपर्ट ने चेतावनी देते हुए बताया है कि कोविड का हर नया इन्‍फेक्‍शन इस वायरस को म्‍यूटेट होने का मौका देता है। चीन के नजर‍िए से देखें तो उसकी जनसंख्‍या बहुत ज्‍यादा है। वैक्‍सीनेशन रेट बहुत अधिक है, लेकिन बूस्‍टर रेट बहुत कम है। ऐसे में वहां कोरोना का नया म्‍यूटेंट रूप सामने आ सकता है। 

एक्‍सपर्ट के अनुसार, कोविड की हर बड़ी लहर ने नए वैरिएंट्स पैदा किए हैं। डॉ. स्टुअर्ट कैंपबेल रे ने कोरोना वायरस की तुलना मुक्‍केबाज यानी बॉक्‍सर से करते हुए कहा कि वह तमाम स्किल्‍स से बचते हुए उनसे अनुकूल होना सीखता है। चीन में इस वक्‍त कोविड के BF.7 सबवैरिएंट ने हाहाकार मचाया हुआ है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि देश में ओमिक्रॉन के कई वैरिएंट लोगों के बीच मौजूद हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉ शान-लू लियू ने कहा है कि BF.7 लोगों की इम्‍युनिटी से बचने में माहिर है। यही वजह है कि कोरोना का यह वैरिएंट चीन में हजारों लोगों की मौत की वजह बन रहा है। बहरहाल, विशेषज्ञ ने यह तो आशंका जताई है कि कोरोना का नया वैरिएंट जन्‍म ले सकता है, लेकिन यह पता नहीं है कि वह कितना खतरनाक होगा या शायद नहीं हो। 
Advertisement

चीन में जो हालात उपजे हैं, वह बताते हैं कि अस्‍पतालों में बेड और कर्मचारियों की भारी कमी है। लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा। हजारों की संख्‍या में मौतें हो रही हैं। मुर्दाघरों में लोगों के परिजनों की लाइनें हैं। यह बताता है कि कोरोना महामारी अभी खत्‍म नहीं हुई है।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.