दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट उड़ाने पर अमेरिका में केस, Elon Musk की कंपनी ने किया था ‘Starship’ लॉन्‍च टेस्‍ट

Starship : पर्यावरण ग्रुप का मानना है कि FAA ने रॉकेट लॉन्‍च की वजह से होने वाले नुकसान का पूरी तरह से विश्‍लेषण नहीं किया।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 मई 2023 17:24 IST
ख़ास बातें
  • पर्यावरण समूहों के ग्रुप ने किया मुकदमा
  • फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन पर किया केस
  • स्‍पेसएक्‍स को दिए लाइसेंस को खत्‍म करने की मांग

स्‍पेसएक्‍स ने पहला स्‍टारशिप टेस्‍ट लॉन्‍च 20 अप्रैल को साउथ टेक्‍सास के तट पर स्थित कंपनी की साइट से किया था।

एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) ने पिछले महीने दुनिया के सबसे पावरफुल रॉकेट ‘स्‍टारशिप' (Starship) का लॉन्‍च टेस्‍ट किया था। लॉन्‍च के करीब 4 मिनटों बाद स्‍टारशिप रॉकेट में विस्‍फोट हो गया था। पर्यावरण समूहों का ग्रुप इस लॉन्‍च की आलोचना कर रहा था। अब एक ग्रुप ने अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) पर मुकदमे का फैसला किया है। रिपोर्टों के अनुसार, पर्यावरण ग्रुप का मानना है कि FAA ने रॉकेट लॉन्‍च की वजह से होने वाले नुकसान का पूरी तरह से विश्‍लेषण नहीं किया। 

खबरों के अनुसार, वॉशिंगटन के फेडरल डिस्‍ट्र‍िक्‍ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। FAA ने स्‍पेसएक्‍स को अगले 5 साल के लिए हर साल स्‍टारशिप के 20 लॉन्‍च करने का लाइसेंस दिया है। पर्यावरण ग्रुप ने अदालत से मांग की है कि इस लाइसेंस को खत्‍म किया जाए।  

स्‍पेसएक्‍स ने पहला स्‍टारशिप टेस्‍ट लॉन्‍च 20 अप्रैल को साउथ टेक्‍सास के तट पर स्थित उसकी साइट से किया था। करीब 120 मीटर ऊंचे स्टारशिप रॉकेट ने 39 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी थी। तकनीकी खामियों के चलते 4 मिनट बाद रॉकेट को गल्‍फ ऑफ मैक्सिको के ऊपर विस्‍फोट करके उड़ा दिया गया। लॉन्‍च की वजह से स्‍पेसएक्‍स की साइट को भी नुकसान हुआ, जिसकी तस्‍वीरें भी सामने आई थीं।  

इस लॉन्‍च टेस्‍ट की तमाम संगठनों ने अलोचना की थी। सेंटर फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी, द अमेरिकन बर्ड कंजरवेंसी, द सर्फाइडर फाउंडेशन समेत अन्‍य संगठनों ने अब मुकदमा किया है। इसमें कहा गया है कि लॉन्‍च की वजह से आसपास के इलाकों में जो पार्टिकुलेट मैटर पहुंचा, वह मानकों से ज्‍यादा था।  

संगठनों का कहना है कि जिस जगह से लॉन्‍च किया गया, वह कई विलुप्‍त होती प्रजातियों का निवास स्‍थान है। रॉकेट लॉन्‍च और विस्‍फोट की घटना से आसपास के इलाके में तेज गर्मी, शोर और लाइट पॉल्‍यूशन हुआ। रिहायशी इलाकों में मलबा भी फैला।  एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, FAA ने इस मामले में टिप्‍पणी से इनकार किया है। वह स्‍टारशिप लॉन्‍च की जांच कर रहा है। जांच पूरी नहीं होने तक स्‍टारशिप के आगामी लॉन्‍च टेस्‍ट रोक दिए गए हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  2. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  3. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  4. Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  4. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  5. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  7. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  8. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  9. सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाला गेमिंग हैडसेट Sony ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  10. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.