Xiaomi Mini PC को चीनी फर्म द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला मिनी पीसी है। इसकी घोषणा कंपनी के लेटेस्ट लॉन्च इवेंट पर की गई जहां शाओमी ने अपनी Xiaomi 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स, Xiaomi Watch S2 और Xiaomi Buds 4 लॉन्च किए। शाओमी के लेटेस्ट कंप्यूटर में 12th Gen Core i5 CPU दिया गया है जो 12-कोर के साथ आता है। इसकी अधिकतम फ्रीक्वेंसी 4.4GHz की है। Xiaomi Mini PC में 16GB रैम मिलती है और यह स्टोरेज-फ्री वैरिएंट है।
Xiaomi Mini PC को रविवार को
Xiaomi 13,
Xiaomi 13 Pro, Xiaomi Watch S2, और Xiaomi Buds 4 के साथ
लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, कंप्यूटर Windows 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
Xiaomi Mini PC कीमत और उपलब्धता
शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए Xiaomi
Mini PC की कीमत CNY 3,999 (करीब Rs. 47,400) रखी गई है। यह कीमत इसके स्टैंडर्ड वर्जन के साथ 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल की है। कंपनी इस कंप्यूटर को स्टोरेज फ्री वेरिएंट में भी बेचेगी जिसकी कीमत CNY 2,999 (करीब Rs. 35,500) है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन की सेल चीन में शुरू हो चुकी है। इसके लॉन्च ऑफर की कीमत CNY 3,699 (करीब Rs. 43,800) है। वहीं इसका स्टोरेज फ्री वर्जन चीन के यूजर्स को 14 दिसंबर से मिलेगा। शाओमी मिनी पीसी सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
Xiaomi Mini PC स्पेसिफिकेशन्स: शाओमी के लेटेस्ट कंप्यूटर को पावर देने का काम 12th Gen Core i5 प्रोसेसर करेगा जो 12-कोर के साथ आता है। शाओमी मिनी पीसी में मौजूद प्रोसेसर 4.4GHz की अधिकतम फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा। शाओमी इस पीसी को विंडोज 11 प्री-इंस्टॉल्ड शिप करेगा। यूजर्स इसके अलावा, Ubuntu, OpenWRT, UNRAID और EXSI ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर भी माइग्रेट कर सकते हैं। दोनों वेरिएंट्स 16GB of DDR4 रैम के साथ आते हैं। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 512GB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलेगी। इसे 32GB रैम और 4TB SSD स्टोरेज में भी एक्सटैंड किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, कूलिंग के लिए, शाओमी मिनी पीसी में 4600 RPM फैन के साथ ड्यूल हीट पाइप डिसिपेशन सिस्टम दिया गया है। डिजाइन के मामले में, Xiaomi Mini PC स्क्वायर-फ्रेम्ड एल्युमिनियम यूनिबॉडी के साथ आता है।