अमेरिकी डेटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने बुधवार को दो नए हार्ड ड्राइव भारतीय बाजार में उतारे। 'माई पासपोर्ट' और 'माई बुक' नामक हार्ड ड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्शन और हार्डवेयर एनक्रिप्शन से लैस हैं।
पोर्टेबल हार्ड ड्राइव 'माई पासपोर्ट' एक टीबी, दो टीबी और चार टीबी की क्षमता में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 7,980 रुपये, 11,910 रुपये और 17,140 रुपये है।
डेस्कटॉप हार्ड ड्राइव 'माई बुक' तीन टीबी, चार टीबी, छह टीबी और आठ टीबी की क्षमता में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 13,050 रुपये, 16,470 रुपये, 26,600 रुपये और 29,500 रुपये है।
वेस्टर्न डिजिटल के निदेशक (कंटेट सोल्यूशन बिजनेस) खालिद वानी ने एक बयान में कहा, "डेटा का प्रयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए व्यक्तिगत डेटा समाधान के महत्व को दोहराते हुए ये उत्पाद पेश किए हैं।"
ये डिवाइस काले, लाल, सफेद और नीले रंग में उपलब्ध हैं और इनके साथ दो साल की वारंटी मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।