RedmiBook सीरीज़ भारत में आज 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी। रेडमी बुक सीरीज़ में शाओमी सब-ब्रांड रेडमी के पहले लैपटॉप शामिल होंगे, जिन्हें भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, चीनी कंपनी ने इससे पहले रेडमी बुक लैपटॉप्स को चीन में लॉन्च किया था, लेकिन इनमें से कोई भी लैपटॉप भारत में अब-तक पेश नहीं किया गया है। हालांकि, भारत में Mi ब्रांड के तहत लैपटॉप्स पेश किए जा चुके हैं। RedmiBook 15 और RedmiBook 14 को लेकर माना जा रहा है कि इन्हें आज भारत में पेश किया जा सकता है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह 11 जनरेशन इंटेल कोर आई3 र आई5 प्रोसेसर से लैस होंगे।
RedmiBook series India launch livestream details
RedmiBook सीरीज़ को भारत में आज दोपहर 12 बजे वर्चुल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसका लाइवस्ट्रीम यूट्यूब और
फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा। यह रेडमी ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाले पहले लैपटॉप होंगे।
Xiaomi इस इवेंट मे रेडमी बुक सीरीज़ की कीमत, उपलब्धता और कॉन्फिग्रेशन से जुड़ी जानकारी देंगे।
RedmiBook series price in India (expected)
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस सीरीज़ के तहत कितने मॉडल्स को भारत में पेश किया जाने वाला है। लेकिन RedmiBook 15 की भारतीय
कीमत की जानकारी ऑनलाइन सामने आई थी। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 50,000 रुपये के अंदर होगी। कंपनी ने टीज़ किया है कि यह लैपटॉप चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।
RedmiBook series specifications (expected)
शाओमी ने पुष्टि की है कि रेडमी बुक में 15.6 इंच डिस्प्ले फीचर किया जाएगा और यह 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा, लीक जानकारी में सामने आया ता कि यह लैपटॉप Windows 10 पर काम करेगा और इसमें फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ कम से कम 8 जीबी रैम मिलेगी। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो रेडमी बुक 15 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ वी5.0 के साथ-साथ यूओसबी 3.1 टाइप-सी, यूएसबी टाइप-ए, यूएसबी 2.0, एचडीएमआई और ऑडियो जैक शामिल होगा। लैपटॉप में 65 वॉट चार्जर भी मिल सकता है।
अटकलें यह भी है कि रेडमी बुक 15 के साथ शाओमी 14 इंच का रेडमी बुक मॉडल भी भारतीय मार्केट के लिए लेकर आने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।