कई महीनों की बीटा टेस्टिंग के बाद ओपेरा ने आखिरकार ने डेस्कटॉप यूज़र के लिए अपने बैटरी सेवर फ़ीचर का पॉलिश्ड वर्ज़न रिलीज कर दिया। कंपनी ने ब्राउज़र में बैटरी सेवर फ़ीचर एक्टिव रखने पर बैटरी लाइफ में 50 फीसदी तक इजाफा होने का दावा किया है।
आपको बता दें कि नया ओपेरा बैटरी सेवर फ़ीचर तभी काम करेगा जब लैपटॉप में पावर केबल नहीं लगा होगा। एक बैटरी आइकन सर्च और एड्रेस फील्ड के बगल में नज़र आएगा और एक पॉप अप डायलॉग बॉक्स के जरिए पावर सेवर मोड को एक्टिवेट करना संभव होगा। इसके लिए बैटरी आइकन को क्लिक करना होगा। यूज़र बैटरी सेविंग फ़ीचर को अपनी मर्जी अनुसार स्विच ऑन/ ऑफ कर सकते हैं। ब्राउज़र यह भी पता लगा लेगा कि लैपटॉप की बैटरी कम हो गई है। और पावर सेवर मोड को एक्टिव करने का सुझाव देगा।
इस फ़ीचर द्वारा बैटरी लाइफ को ऑप्टिमाइज करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी बताया है। यह बैकग्राउंड टैब में एक्टिविटी कम कर देता है। यह नहीं इस्तेमाल होने वाले प्लग-इन को पॉज़ कर देता है। यह फ्रेम रेट को 30 फ्रेम प्रति सेकेंड तक कम कर देता है।
ओपेरा का यह भी दावा है कि जब बैटरी सेवर फ़ीचर को एक्टिव किया जाता है लैपटॉप-पीसी 3 डिग्री और ठंडे रहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।