स्मार्टफोन बनाने के लिए पहचानी जाने वाले कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को अपनी दो नई विंडोज 10 लैपटॉप सीरीज माइक्रोमैक्स इगनाइट और माइक्रोमैक्स अल्फा लॉन्च करने की जानकारी दी। कंपनी ने इसके साथ माइक्रोमैक्स इगनाइट सीरीज का पहला लैपटॉप माइक्रोमैक्स इगनाइट एलपीक्यू61 भी पेश किया। यह लैपटॉप 18,990 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
इन दोनों लैपटॉप सीरीज के जरिए कंपनी की नज़र अलग-अलग किस्म के ग्राहकों पर है। कंपनी ने बताया है कि माइक्रोमैक्स इगनाइट सीरीज के लैपटॉप पावर यूज़र के लिए हैं जबकि माइक्रोमैक्स अल्फा सीरीज पहली बार लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों के लिए है। याद रहे कि कंपनी ने पहले लैपबुक और टू-इन-वन लैपटैब्स पेश कर चुकी है।
माइक्रोमैक्स इगनाइट एलपीक्यू61 में 14 इंच का एचडी (1366x768 पिक्सल) आईपीएस एलईडी बैकलिट डिस्प्ले है। इस प्राइसरेंज में इस लैपटॉप की सबसे अहम खासियत 1 टीबी की स्टोरेज है। इसमें इंटल पेंटियम एन3700 प्रोसेसर के साथ इंटल एचडी ग्राफिक्स और 4 जीबी के डीडीआर3 रैम दिए गए हैं।
माइक्रोमैक्स इगनाइट एलपीक्यू61 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, इथरनेट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और 3.5 एमएए ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें एचडी वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। यह काले रंग में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।