लेटेस्ट M2 चिपसेट, 24GB तक रैम के साथ लॉन्च हुए 2022 MacBook Air और MacBook Pro, जानें कीमत

M2 के साथ नए Apple MacBook Air (2022) की भारत में  कीमत 1,19,900 रुपये (एजुकेशन के लिए 1,09,900 रुपये), जबकि M2 के साथ 13-इंच MacBook Pro की कीमत भारत में 1,29,900 रुपये (एजुकेशन के लिए 1,19,900 रुपये) से शुरू होती है।

विज्ञापन
डेविड डेलिमा, अपडेटेड: 7 जून 2022 01:06 IST
ख़ास बातें
  • M2 के साथ नए Apple MacBook Air (2022) की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है
  • M2 के साथ नए Apple MacBook Air (2022) की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है
  • M2 चिपसेट M1 की तुलना में 18% ज्यादा CPU परफॉर्मेंस देता है

M2 के साथ नए Apple MacBook Air (2022) की भारत में  कीमत 1,19,900 रुपये (एजुकेशन के लिए 1,09,900 रुपये) है

Photo Credit: Apple

Apple ने WWDC 2022 में अपने लेटेस्ट M2 चिपसेट को पेश किया, साथ ही कंपनी के इस इन-हाउस चिपसेट से लैस नए MacBook Air (2022), और 13-इंच MacBook Pro (2022) को भी घोषित किया है। लेटेस्ट मॉडल भी बिना पंखे के डिजाइन के साथ आता है, जिसके चलते यह शोर नहीं करता है। नए मैकबुक एयर (2022) और मैकबुक प्रो (2022) दोनों में 13 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है और ये 2021 मैकबुक प्रो लाइनअप के समान फुल साइज फंक्शन कीज (Keys) के साथ आते हैं। 2022 मैकबुक एयर मॉडल में नए चेसिस है।
 

Apple MacBook Air (2022), MacBook Pro (2022) price in India, availability

M2 के साथ नए Apple MacBook Air (2022) की भारत में  कीमत 1,19,900 रुपये (एजुकेशन के लिए 1,09,900 रुपये), जबकि M2 के साथ 13-इंच MacBook Pro की कीमत भारत में 1,29,900 रुपये (एजुकेशन के लिए 1,19,900 रुपये) से शुरू होती है। नए मैकबुक मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट गोल्ड ऑप्शन में अगले महीने से उपलब्ध होंगे।
 

Apple MacBook Air (2022) specifications, features

नए ऐप्पल मैकबुक एयर (2022) को M2 चिपसेट के साथ लाया गया है, जो पहली पीढ़ी के M1 चिप का एक एडवांस वर्जन है। Apple का कहना है कि नया चिपसेट पिछले वर्जन की तुलना में 18 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 35 प्रतिशत GPU परफॉर्मेंस देता है और प्रतिस्पर्धी 10-कोर प्रोसेसर की तुलना में 1.9 गुना तेज (CPU) और 2.3 गुना तेज (GPU) है। नया चिपसेट नए सिक्योर एन्क्लेव, मीडिया इंजन और न्यूरल इंजन के साथ आता है, और यूजर्स इससे 6K रिजॉल्यूशन के साथ एक एक्सटर्नल डिस्प्ले जोड़ सकते हैं।

ऐप्पल ने MacBook Air (2022) में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया है, जो कि 2021 MacBook Pro लाइनअप में दिए गए मिनी-एलईडी मॉडल के विपरीत है। मैकबुक एयर (2020) मॉडल की तुलना में नए मॉडल में पतले बेज़ेल्स मिलते हैं, जिसके चलतके डिस्प्ले का साइज बढ़ जाता है। मैकबुक एयर (2022) में पिछले साल लॉन्च किए गए मैकबुक प्रो मॉडल की तरह ही एक नॉच मिलता है।

Apple मैकबुक एयर (2022) 2TB तक SSD स्टोरेज प्रदान करता है और इसे 24GB तक की मेमोरी के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। लैपटॉप में 1080p कैमरा है, जो कि 2020 मॉडल के 720p कैमरे से बेहतर है। कंपनी का लेटेस्ट मैकबुक एयर मॉडल दो यूएसबी टाइप-सी/थंडरबोल्ट 4 पोर्ट से लैस है और यह मैगसेफ चार्जिंग और 3.5mm हेडफोन जैक को भी सपोर्ट करता है। पिछले वर्जन की तरह ही, यह एक बार चार्ज करने पर वीडियो देखने के दौरान 18 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा करता है।
 

Apple MacBook Pro (2022) specifications, features

मैकबुक एयर (2022) की तरह, नया MacBook Pro (2022) भी M2 चिपसेट से लैस आता है, और यूजर्स 2TB तक स्टोरेज के साथ 24GB तक की मेमोरी का विकल्प चुन सकते हैं। Apple के अनुसार मैकबुक प्रो (2022) 13 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस है, और P3 कलर सपोर्ट के साथ 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
Advertisement
 
पिछले वर्जन की तरह, मैकबुक एयर एक एक्टिव कूलिंग सिस्टम से लैस है। ऐप्पल का दावा है कि मैकबुक प्रो एक बार चार्ज करने पर समान 20 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है, जो कि मूल M1 MacBook Air और इसके लेटेस्ट अपग्रेड से अधिक है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day Sale 2026: Rs 25 हजार बजट में बढ़िया गेमिंग फोन की तलाश? चेक करें ये डील्स
  2. झील में डूबी थी 5200 साल पुरानी नाव, जो मिला उसने सबको कर दिया हैरान!
  3. धूप-धूल में नहीं खड़ा होगा इंसान, चीन का ट्रैफिक संभालेगी रोबोट पुलिस
  4. Amazon Great Republic Day Sale 2026: ये 5 बेस्ट 10,000mAh पावरबैंक डील करें चेक, एक में है वायरलेस चार्जिंग
  5. Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
  6. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो
  7. Amazon की सेल में गेमिंग लैपटॉप्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट 
  8. VinFast की भारत में 3 नए EV लॉन्च करने की योजना, सेवन-सीटर MPV होगी शामिल
  9. अगर फोन में नजर आता है ये निशान, तो फोन कर रहा आपकी जासूसी, ऐसे चलेगा पता, खुद कर पाएंगे बचाव
  10. Flipkart सेल में Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे 20,000mAh के ये पावर बैंक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.