इंटेल (Intel) ने भारत में कंप्यूट स्टिक मिनी पीसी (Compute Stick mini-PC) लॉन्च किया है। इस डिवाइस के विंडोज 8.1 (Window 8.1) वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने डिवाइस का दूसरा वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जो उबन्तू पर बेस्ड है। हालांकि, इस वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
दरअसल, इंटेल कंप्यूट स्टिक (Intel Compute Stick) एक मिनी कंप्यूटर है, जिसका इस्तेमाल किसी एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट से कनेक्ट करके किया जा सकता है। इसकी पहली झलक CES 2015 में देखने को मिली थी। Windows 8.1 पर बेस्ड Intel Compute Stick में quad-core Intel Atom प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ इंटेल एचडी ग्राफिक्स (Intel HD Graphics) इंटिग्रेटड है। डिवाइस में 2GB का रैम (RAM) है। डिवाइस 32GB की
इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Intel Compute Stick में USB 2.0 पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 4.0 फीचर हैं। यह किसी टीवी या मॉनीटर से अपने HDMI 1.4a पोर्ट के जरिए कनेक्ट होता है। डिवाइस का लाइनेक्स (Linux) वेरिएंट विंडोज वर्ज़न से काफी मेल खाता है, लेकिन इसमें 8GB की स्टोरेज और 1GB का रैम (RAM) है।
Intel Compute Stick का Windows 8.1 वर्ज़न आईबॉल स्प्लेंडो पीसी ऑन ए स्टिक (iBall Splendo PC-on-a-Stick) के जैसा ही है, जिसे जून में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Intel ने अपने प्रोडक्ट के लॉन्च के दौरान इस ओर भी इशारा किया है कि Compute Stick आने वाले समय में iBall के जरिए भी उपलब्ध रहेगा।
Intel Compute Stick के लॉन्च के मौके पर इंटेल साउथ एशिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर राजीव भल्ला ने कहा, "यह गैजेट कंप्यूटिंग को दूसरे लेवल पर ले जाता है और एक छोटे डिवाइस के जरिए बेहतरीन कंप्यूटिंग अनुभव देने की कोशिश करता है। इस शानदार डिवाइस को भारत में लॉन्च करने पर हमें बहुत खुशी है।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: