• होम
  • पीसी/लैपटॉप
  • ख़बरें
  • M4 चिप, 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ नया 24 इंच iMac कंप्यूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

M4 चिप, 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ नया 24-इंच iMac कंप्यूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

24GB रैम और 1TB स्टोरेज और समान 10-कोर CPU और 10-कोर GPU के साथ iMac टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल की कीमत 1,94,900 रखी गई है।

M4 चिप, 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ नया 24-इंच iMac कंप्यूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: Apple

ख़ास बातें
  • नए 24-इंच iMac के बेस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है
  • यह 8 नवंबर से भारत और अन्य मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
  • नए लॉन्च iMac में 24-इंच 4.5K (4,480x2,250 पिक्सल) रेटिना डिस्प्ले है
विज्ञापन
Apple ने सोमवार को अपने 24-इंच iMac का एक रिफ्रेश्ड वेरिएंट लॉन्च किया, जो कंपनी के लेटेस्ट 3nm M4 चिप और 4.5K रेटिना डिस्प्ले से लैस है। क्यूपर्टिनो-स्थित टेक कंपनी ने अपने Magic कीबोर्ड को टच आईडी के साथ और मैजिक माउस और मैजिक ट्रैकपैड एक्सेसरीज को USB टाइप-सी पोर्ट के साथ अपडेट किया है। Apple सिलिकॉन चिपसेट द्वारा पावर्ड सभी हालिया कंप्यूटरों की तरह, नया 24-इंच iMac नए Apple Intelligence (AI) फीचर्स को सपोर्ट करता है।
 

iMac 24-inch (2024) Price in India, Availability

नए 24-इंच iMac के 8-कोर CPU, 8-कोर GPU, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है। इसे ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, सिल्वर, येलो कलर ऑप्शन में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और यह 8 नवंबर से भारत और अन्य मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

ग्राहक 10-कोर CPU, 10-कोर GPU के साथ 16GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट में भी कंप्यूटर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 1,54,900 रुपये और 1,74,900 रुपये होगी। वहीं, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज और समान 10-कोर CPU और 10-कोर GPU के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल की कीमत 1,94,900 रखी गई है।
 

iMac 24-inch (2024) Specifications, Features

नए लॉन्च किए गए iMac में 24-इंच 4.5K (4,480x2,250 पिक्सल) रेटिना डिस्प्ले है, जिसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 nits है। Apple का कहना है कि ग्राहक डिस्प्ले को नैनो-टेक्सचर मैट ग्लास फिनिश के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं। यह सेंटर स्टेज के साथ अपडेटेड फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट से भी लैस है।
 
Latest and Breaking News on NDTV

Apple ने अपने लेटेस्ट ऑल-इन-वन कंप्यूटर को अपनी लेटेस्ट M4 चिप से लैस किया है, जो TSMC की 3nm प्रोसेस तकनीक पर बना चिपसेट है। यह 8-कोर सीपीयू/ 8-कोर जीपीयू और 10-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें 32GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज ऑप्शन हैं। M4 चिप में 16-कोर न्यूरल इंजन है, जो AI फीचर्स को सपोर्ट करता है।

नए iMac पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, चार Thunderbolt 4/USB 4 पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। इसे गीगाबिट ईथरनेट पोर्ट के साथ भी कॉन्फिगर किया जा सकता है और यह Apple के लेटेस्ट मैजिक कीबोर्ड के साथ टच आईडी, मैजिक माउस और मैजिक ट्रैकपैड एक्सेसरीज के साथ भी कंपेटिबल है, जिन्हें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ अपडेट किया गया है। 

iMac 24-इंच (2024) मॉडल छह-स्पीकर सेटअप के साथ आता है, जिसमें स्पेसियल ऑडियो, डायरेक्शनल बीमफॉर्मिंग और Hey Siri डिटेक्शन के साथ थ्री-माइक एरे के लिए सपोर्ट शामिल है। इसका डायमेंशन 547x461x147 mm और वजन 4.44 किलोग्राम तक है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Toyota और Suzuki का कॉम्पैक्ट EV लॉन्च करने के लिए टाई-अप!
  2. Motorola अगले महीने लॉन्च कर सकती है G05 और G15, लीक हुआ प्राइस
  3. M4 चिप, 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ नया 24-इंच iMac कंप्यूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. सड़क पर दौड़ता नजर आया Vespa जैसा इलेक्ट्रिक स्कूटर; Bajaj, TVS, Ola Electric के ई-स्कूटर्स को देगा टक्कर!
  5. Infinix जल्द लॉन्च करेगी Note 50 सीरीज! 4 मॉडल्स हुए लीक
  6. 50MP फ्रंट कैमरा, OLED डिस्प्ले और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा HMD का अलगा स्मार्टफोन! डिजाइन भी हुआ लीक
  7. ईरान के सुप्रीम लीडर का खमेनी का X पर बंद हुआ एकाउंट, इजरायल को दी थी धमकी
  8. OnePlus 13 में बेहतरीन कॉलिंग के लिए मिलेंगे 4 AI मइक्रोफोन, एक खास टेक्नोलॉजी से बेसमेंट में भी आएंगे पूरे सिग्नल!
  9. Doggee S200: 10,100mAh बैटरी, 12GB रैम वाला ईंट जैसा मजबूत स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  10. EV के मुकाबले हाइब्रिड गाड़‍ियां पसंद कर रहे भारतीय, नंबर-1 पर पेट्रोल कारें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »