घरेलू टेक्नोलॉजी कंपनी आईबॉल ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है। iBall CompBook Premio v2.0 की कीमत 21,999 रुपये है और इसे देशभर के रिटेल आउट में उपलब्ध करा दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने हाल ही में अपने CompBook Exemplaire+, iBall CompBook Aer3 और iBall Slide PenBook विंडोज 10 टू-इन-वन डिवाइस से पर्दा उठाया था।
आईबॉल कॉम्पबुक प्रीमियो वी2.0 लैपटॉप में 14 इंच का एचडी (1366x768 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें टचपैड दिया गया है जो मल्टी-टच फंक्शनालिटी के साथ आता है। लैपटॉप में इंटल अपोलो लेक ए4200 पेंटियंम क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है। CompBook Premio वी2.0 में 38 वॉट हावर लीथियम-पॉलीमर बैटरी है।
लैपटॉप में 4 जीबी डीडीआर3 रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। यूज़र लैपटॉप खरीदते वक्त ही ज़्यादा स्टोरेज वाला विकल्प चुन सकते हैं। लेटेस्ट आईबॉल लैपटॉप में विंडोज 10 होम मौज़ूद है। आप अतिरिक्त 3,000 रुपये खर्च कर विंडोज 10 प्रो भी चुन सकते हैं।
आईबॉल कॉम्पुक प्रीमियो वी2.0 के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, मिनी एचडीएमआई वी1.4ए और यूएसबी 3.0 पोर्ट शामिल हैं। लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। लैपटॉप गन मस्टर्ड मेटालिक रंग में आता है। लैपटॉप का डाइमेंशन 33.4x22.2x2.4 सेंटीमीटर है और वज़न 1.30 किलोग्राम है। बता दें कि प्राइमो वी2.0 एक साल की वारंटी के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।