Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV चीन में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei MateBook 16 की कीमत CNY 6,299 (लगभग 71,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसकी प्री-बुकिंग चीन में Vmall के जरिए शुरू कर दी गई है। इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं डीप स्पेस ग्रीन और हाओयू सिल्वर। हुवावे मेटबुक 16 की सेल 1 जून से शुरू होगी।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 20 मई 2021 14:39 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Smart Screen SE में दो स्क्रीन साइज़ दिए गए हैं
  • Huawei MateBook 16 विंडो 10 होम पर काम करता है
  • दोनों प्रोडक्ट्स की सेल 1 जून से शुरू की जाएगी
Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे मेटबुक 16 लैपटॉप में 3:2 डिस्प्ले और AMD Ryzen 5000H प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप में 84Whr की बैटरी मौजूद है। हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एसई एक मिड-रेंज टेलीविज़न है, जिसमें दो स्क्रीन साइज़ 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। डिस्प्ले साइज़ के अलावा, यह दोनों टीवी एक जैसे फीचर्स से लैस हैं।
 

Huawei MateBook 16, Huawei Smart Screen SE price, availability

Huawei MateBook 16 की कीमत CNY 6,299 (लगभग 71,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसकी प्री-बुकिंग चीन में Vmall के जरिए शुरू कर दी गई है। इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं डीप स्पेस ग्रीन और हाओयू सिल्वर। हुवावे मेटबुक 16 की सेल 1 जून से शुरू होगी।

वहीं, दूसरी ओर Huawei Smart Screen SE की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि टीवी के 55 इंच स्क्रीन साइज़ की कीमत है। इसके अलावा टीवी के 65 इंच मॉडल की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,800 रुपये) है। टीवी के लिए प्री-बुकिंग Vmall के माध्यम से शुरू हो गई है, वहीं सेल 1 जून से शुरू होगी। यह टीवी सिंगल इंटरस्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Huawei MateBook 16 specifications

Huawei MateBook 16 विंडो 10 होम पर काम करता है। इसमें 16 इंच (2,520 x1,680 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है, 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 189ppi पिक्सल डेंसिटी शामिल है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स है और इसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलेगा। यह लैपटॉप दो सीपीयू विकल्प के साथ आता है, AMD Ryzen 7 5800H या AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर जो कि AMD Radeon Graphics, 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज से लैस है।

कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो हुवावे मेटबुक 16 में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स, एचडीएमआई, 3.5mm कॉम्बो जैक शामिल है। लैपटॉप में 84Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 12.5 घंटे का लोकल 1080p वीडियो प्लेबैक मिलता है। इसमें फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड और पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। लैपटॉप में 720p एचडी वेब कैमरा, दो स्पीकर, दो माइक्रोफोन शामिल है। लैपटॉप का भार 1.99 किलोग्राम है।
 

Huawei Smart Screen SE features

नई Huawei Smart Screen SE टीवी HarmonyOS 2 पर चलते हैं और यह Honghu Smart चिप से लैस हैं। इन टीवी में बॉर्डरलेस डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है, जो दो साइज़ में आता है 55 इंच और 65 इंच। दोनों ही एलसीडी डिस्प्ले 3,840x2,160 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9, Rhine डबल आई प्रोटेक्शन और 92 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट शामिल है। टीवी में 13 मेगापिक्सल का AI मैग्नेटिक कैमरा दिया गया है, जो कि टॉप पर 180 डिग्री रोटेटिंग फिक्चर के साथ स्थित है। जिसके जरिए आप वीडियो कॉल के दौरान इसमें परफेक्ट एंगल की तलाश कर सकते हैं।

हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एसई में 16 जीबी रैम और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मौजूद है। इसमें कई पोर्ट मौजूद है, जिसमें दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक एवी इन, एक यूएसबी टाइप-ए, एक SPDIF पोर्ट, एक RJ45 और एक DTMB शामिल है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें फैमिली कैमरा फंक्शन मौजूद है, जो फोटो क्लिक करते समय टीवी को व्यूफाइंडर के रूप में काम करने देता है, स्क्रीन कास्टिंग के लिए DLNA/मीराकास्ट डुअल-प्रोटोकॉल सपोर्ट और बड़ी स्क्रीन पर फोटो और फाइल ट्रांसफर करने के लिए Huawei Share सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन पर Smart Life ऐप जरिए पेयर होता है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

16.00-inch

डिस्प्ले रेज़ल्यूशन

2520x1680 पिक्सल

Touchscreen

हां

प्रोसेसर

Ryzen 5

रैम

16 जीबी

ओएस

Windows 10 Home

हार्ड डिस्क

नहीं

एसएसडी

512GB

वज़न

1.99 किलो
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

55.00 इंच

रिज़ॉल्यूशन

4K

स्मार्ट टीवी

हां
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?
  2. Honor Magic 8 सीरीज होगी इस दिन लॉन्च, कलर्स से लेकर फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  3. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  4. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
  5. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?
  2. Motorola का 'अल्ट्रा स्लिम' Edge 70 जल्द होगा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
  3. Honor Magic 8 सीरीज होगी इस दिन लॉन्च, कलर्स से लेकर फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  4. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  5. iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
  6. Karwa Chauth 2025: अब AI से अपनी करवा चौथ फोटो को बनाएं हीरोइन जैसा, ये 5 AI प्राम्प्ट्स आएंगे काम
  7. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  8. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
  9. Jio AI Classroom हुआ लॉन्च: बिना 1 पैसा दिए Free में सीखें AI
  10. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.