5100mAh बैटरी वाले Honor Tab X7 के साथ Honor लैपटॉप सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Tab X7 को सिंगल कॉन्फिग्रेशन व एक ही कलर के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इस टेबलेट का एक LTE वर्जन भी है।

5100mAh बैटरी वाले Honor Tab X7 के साथ Honor लैपटॉप सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Tab X7 और Honor MagicBook X सीरीज को कंपनी ने एक सिंगल कलर में उतारा है।

ख़ास बातें
  • Honor Tab X7 में 5,100mAh की बैटरी है
  • Honor MagicBook X 14 में फुलएचडी डिस्पले है
  • Honor MagicBook X 15 में 42Whr की बैटरी दी गई है
विज्ञापन
Honor Tab X7, Honor MagicBook X 14, and MagicBook X 15 बीते शुक्रवार को चीन में लॉन्च हो चुके हैं। ये टेबलेट दोनों तरफ स्लिम बेजल के साथ आती है मगर चिन और फोरहे़ड पर यह मोटी बेजल के साथ है।
Honor Tab X7 को सिंगल कॉन्फिग्रेशन व एक ही कलर के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इस टेबलेट का एक LTE वर्जन भी है। Honor Tab X7 is में ऑक्टाकोर MediaTek SoC चिपसेट है और 8 इंच की एचडी डिस्पले है। इसकी बैटरी काफी बड़ी है और 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Windows 10 Home वाले लैपटॉप- Honor MagicBook X 14 और MagicBook X 15 में इंटेल कोर के 10वीं जेनरेशन के प्रोसेसर दिए गए हैं।
 

Honor Tab X7 price

Honor Tab X7 के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,300 रुपये) है। यह 3 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आती है। वहीं इसके LTE वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,700 रुपये) है। यह केवल डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में ही आती है। इसका Wi-Fi वेरिएंट चीन में Hi Honor स्टोर से खरीद के लिए उपलब्ध है।

Honor MagicBook X 14 के Core i3 + 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,600 रुपये) है। वहीं Core i5 + 16 जीबी + 512 जीबी मॉडल की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,000 रुपये) है। Honor MagicBook X 15 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 38,700 रुपये) है। जबकि इसके  Core i5 + 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,899 (लगभग 44,400 रुपये) है। दोनों ही मॉडल ग्लेशिअल सिल्वर कलर में उपलब्ध हैं।
Honor Tab X7 या Honor Magicbook X सीरीज की अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
 

Honor Tab X7 specifications

Honor Tab X7, Android 10 आधारित Magic UI 4.0 पर ऑपरेट करती है। इसमें 8 इंच की IPS डिस्पले है जिसमें 1,280x800 पिक्सल रिजोल्यूशन, 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 189ppi पिक्सल डेन्सिटी है। डिवाइस में ऑक्टाकोर MediaTek Helio P22T (MT8768T) SoC चिपसेट है। कन्फिग्रेशन की बात करें तो इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है। ऑप्टिक्स में पीछे की तरफ डिवाइस के अंदर सिंगल कैमरा दिया गया है और एक कैमरा फ्रंट साइड में भी दिया गया है। रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

कनेक्टिविटी के लिए Honor Tab X7 में ड्यूल बैंड Wi-Fi, 4G (वैकल्पिक), GPS, A-GPS, Bluetooth v5.1, और एक Micro-USB पोर्ट दिया गया है। टैबलेट में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह तीन घंटे से कम के समय में पूरी चार्ज हो जाती है। आकार की बात करें तो इसका साइज 199.67x121.1x8.5mm है और भार 325 ग्राम है।
 

Honor MagicBook X 14, MagicBook X 15 specifications

Honor MagicBook X 14 और MagicBook X 15 लैपटॉप मॉडल में एक जैसी ही स्पेसिफिकेशन दी गई हैं। MagicBook X 14 में 14 इंच की फुलएचडी डिस्पले है और MagicBook X 15 में 15.6 इंच की फुलएचडी डिस्पले है। दोनों ही डिवाइस में इंटेल कोर के 10वीं जेनरेशन तक के Core i5-10210U प्रोसेसर देखने को मिल जाते हैं। वहीं  MagicBook X 14 में 16 जीबी तक की रैम देखने को मिलती है। इनमें 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Honor MagicBook X 14 में 56Whr की बैटरी है और MagicBook X 15 में 42Whr की बैटरी है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. गिलहरी को मिली इच्छा मृत्यु! Instagram पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, देखें वायरल पोस्ट
  2. Suzuki Motor के गुजरात में प्लांट से इलेक्ट्रिक SUV की होगी टोयोटा को सप्लाई
  3. HMD और Xplora ने मिलाया हाथ, लाएंगी युवाओं के लिए खास स्मार्टफोन!
  4. DJI लॉन्च करेगी स्लीक, कॉम्पेक्ट माइक्रोफोन Mic Mini, तस्वीरें लीक!
  5. iPhone से Android में डेटा शेयर होगा चुटकी में, Google Quick Share को लेकर बड़ा अपडेट!
  6. NASA को मंगल पर सूर्य ग्रहण में दिखी यह किसकी आंख!
  7. NASA का Voyager 1 स्पेसक्राफ्ट 43 साल पुरानी तकनीकी की मदद से फिर लौटा!
  8. iPhone की कम्युनिकेशन सर्विसेज को बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी Apple 
  9. 84 दिनों तक डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Amazon Prime, 22 OTT ऐप वाला धांसू Airtel प्लान!
  10. iQOO 13 फोन भारत में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, टीजर आया सामने
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »