HIGOLE ने HIGOLE GOLE 2 Pro पेश किया है जो कि 5.5-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला एक कॉम्पैक्ट मिनी पीसी है। यह पॉकेट-साइज का डिवाइस दो स्टैक्ड स्मार्टफोन से थोड़ा बड़ा है। इसका डाइमेंशन 142 मिमी x 91 मिमी x 19 मिमी है। छोटे साइज के बावजूद यह एक फुल पीसी के तौर पर काम करता है। यह विंडोज 11 और उबंटू जैसे डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट कर सकता है।
HIGOLE GOLE 2 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो HIGOLE GOLE 2 Pro के बेस वैरिएंट की कीमत $259 (लगभग 21,587 रुपये) से शुरू होती है, वहीं इंटरनल बैटरी वाले मॉडल की कीमत $289 (लगभग 24,087 रुपये) से शुरू होती है। GOLE 2 Pro अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और डिलीवरी दिसंबर 2023 में शुरू होने वाली है। यह GOLE Mini PC स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध है और Amazon और अन्य ई-कॉमर्स स्टोर पर भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
HIGOLE GOLE 2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
HIGOLE GOLE 2 Pro में 5.5 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। यह स्टेटस डिस्प्ले और फुल टचस्क्रीन कंट्रोल जैसे कार्यों के लिए बेस्ट है। HIGOLE GOLE 2 Pro में 15-वाट पावर के साथ इंटेल सेलेरॉन N5095 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर बेसिक कार्यों और 4K वीडियो प्लेबैक को बेहतर तरीके से प्रदान कर सकता है। हालांकि लो-कॉस्ट और लो पावर डिजाइन के चलते यह AAA गेमिंग या दमदार वीडियो एडिटिंग जैसी ऐप्स के लिए ठीक नहीं हो सकता है।
यह 16GB LPDD4 RAM और 256GB या 512GB सॉलिड-स्टेट स्टोरेज के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें एक M.2 2280 स्लॉट शामिल है जो PCIe 3.0 x2 NVMe सॉलिड-स्टेट स्टोरेज का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, फुल-फंक्शन यूएसबी टाइप-सी, पावर के लिए यूएसबी टाइप-सी, एचडीएमआई, 4 यूएसबी 3.0 टाइप-ए, गीगाबिट ईथरनेट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर शामिल है। यह यूएसबी-सी और एचडीएमआई पोर्ट के जरिए ड्यूल डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।