डेल इंडिया भारत में लोगों के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की राह सुगम बना रहा है। डेल ने 'बैक टू स्कूल' नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है जिसके तहत छात्र और उनके माता-पिता सिर्फ एक रुपये चुकाकर एक नया लैपटॉप घर ले जाकर बाकी पैसे ब्याज मुक्त किश्तों में चुका सकते हैं। डेल का यह कार्यक्रम मई तक चलेगा।
आईटी कंपनी डेल ने सोमवार को सोमवार को 22 मार्च से 31 मई तक चलने वाले 'बैक टू स्कूल' सीजन की घोषणा की। इस अभियान के तहत डैल लैपटॉप मॉडल की रेंज उपलब्ध होगी। डेल के मुताबिक यूजर ऑल-इन-वन मॉडल
डेल इंस्पिरॉन डेस्कटॉप या
इंस्पिरॉन 3000 सीरीज का लैपटॉप (फोर्थ जेनरेशन कोर आई3 नोटबुक मॉडल) एक रुपये में खरीद सकेंगे।
इसके साथ ही इंस्पायर डेस्कटॉप या ऑल-इन-वन सीरीज में रुचि रखने वाले यूजर यदि 999 रुप.ेअतिरिक्त देंगे तो उन्हें दो साल के लिए डेल नेक्स्ट बिजनेस डे ऑनसाइट वारंटी, एक साल के लिए एड्यूराइट कंटेंट पैक और बाटा का एक शॉपिंग वाउचर भी मिलेगा।
जो यूजर इंस्पिरॉन 3000 सीरीज लैपटॉप खरीदने के इच्छुक हैं वह भी खरीददारी के समय 999 रुपये अतिरिक्त चुकाकर दो साल के लिए डेल नेक्स्ट बिजनेस डे ऑनसाइट वारंटी पा सकते हैं।
डेल का कहना है, ''बैक टू स्कूल ऑफर के तहत इस बार ग्राहकों के लिए पीसी भी ऑफर किया गया है जिससे छात्रों के माता-पिता उनके कुछ सीखने की इच्छा को आसानी से पूरा कर सकतें। ''
बैक टू स्कूल ऑफर देश भर में सभी अथॉराइज्ड डेल आउटलेट या
कम्प्यूइंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध है। ग्राहकों को लैपटॉप खरीदने के सात दिन के अंदर इसे डेल के
बैक टू स्कूल ऑफर के साथ रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Back to School,
Dell,
Dell Back to School,
Dell India,
Dell Inspiron,
Dell Inspiron 3000,
Dell Laptops,
Desktops,
India,
Inspiron,
Inspiron 3000,
Laptops,
PC