डेटाविंड ने सोमवार को दो बजट एंड्रॉयड 'मिनी लैपटॉप' लॉन्च किए। ये डिवाइस कंपनी के 'ड्रॉयडसर्फ़र सीरीज़' के हैं। ड्रॉयडसर्फ़र 10 और ड्रॉयडसर्फ़र 7 की कीमत क्रमशः 7,999 और 5,999 रुपये है। यह दोनों ही नोटबुक देशभर के रिटेर स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
इन नोटबुक के साथ यूज़र को रिलायंस और टेलीनॉर के प्रीपेड कनेक्शन के साथ एक साल के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग पैक भी दिया जाएगा। यूज़र को इसके लिए उबीसर्फर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा। इसमें ऑडियो/ वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं हैं। डेटाविंड ने बताया कि यूज़र को इन सेवाओं के लिए अलग से टॉप-अप प्लान लेना होगा।
डेटाविंड इंक के सीईओ और प्रेसिडेंट सुनीत सिंह टुली ने लॉन्च के मौके पर कहा, ''हमारा मकसद हर वक्त किसी भी जगह मुफ्त और तेज इंटरनेट मुहैया कराना है। ड्रॉयडसर्फ़र नोटबुक काम और इंटरटेनमेंट के बीच सामंजस्य बनाने का बेहतरीन भूमिका निभाएंगे।''
डेटाविंड ड्रॉयडसर्फ़र 10 में 10 इंच का 1024x600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला टचस्क्रीन है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर कॉर्टेक्स-ए9 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। नोटबुक में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और यह 6000 एमएएच की बैटरी से लैस है। ड्रॉयडसर्फ़र 10 में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, एचडीएमआई पोर्ट और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।
डेटाविंड ड्रॉयडसर्फ़र 7 में 7 इंच का डब्ल्यूवीजीए (800x400 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें ड्रॉयडसर्फ़र 10 वाले ही प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह 512 एमबी रैम के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के रिज़ॉल्यूशन में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन यह 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: