Acer TravelLite Essential सीरीज सिंगल Obsidian Black कलर फिनिश में लॉन्च की गई है और इसे Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अधिकृत रिटेलर्स और Acer ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Photo Credit: Acer
Acer TravelLite Essential सीरीज की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है
Acer ने भारत में अपनी नई TravelLite Essential सीरीज लैपटॉप्स पेश कर दिए हैं। कंपनी इन्हें बजट-फ्रेंडली लेकिन प्रोफेशनल-फोकस्ड सेगमेंट में लेकर आई है। यूजर्स को इसमें Intel 13th Gen Core i5 और AMD Ryzen 5 के विकल्प मिलेंगे। TravelLite Essential सीरीज पतले-हल्के डिजाइन, फुल-HD डिस्प्ले और स्पिल-रेजिस्टेंट कीबोर्ड के साथ आती है, जिससे ये रोजमर्रा के काम और स्टूडेंट्स दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन बनने का दावा करती है। इसमें 1TB PCIe SSD और 32GB तक DDR4 RAM का सपोर्ट है, साथ ही नया Acer लैपटॉप 36Wh की थ्री-सेल Li-ion बैटरी से लैस आता है। इसका वजन 1.34kg है।
Acer TravelLite Essential सीरीज सिंगल Obsidian Black कलर फिनिश में लॉन्च की गई है और इसे Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अधिकृत रिटेलर्स और Acer ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।
इस लाइनअप में दो प्रोसेसर ऑप्शन - Intel 13th Gen Core i5-1334U और AMD Ryzen 5 7430U मिलते हैं। दोनों ही वेरिएंट्स इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ आते हैं। इन लैपटॉप्स में 14-इंच का Full-HD IPS डिस्प्ले है, जिसमें 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 250 nits ब्राइटनेस और 180-डिग्री हिंग दिया गया है।
स्टोरेज और मेमोरी की बात करें तो TravelLite Essential सीरीज में 1TB PCIe SSD और 32GB तक DDR4 RAM का सपोर्ट है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें HD वेबकैम और प्राइवेसी शटर मौजूद है। ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
ये लैपटॉप्स Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6, HDMI 1.4, USB 3.2 Type-A और Type-C पोर्ट्स, RJ45 LAN, MicroSD कार्ड रीडर और 2-in-1 ऑडियो जैक सपोर्ट करते हैं।
पावर के लिए इसमें 36Wh की थ्री-सेल Li-ion बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का बैकअप देने का दावा करती है। TravelLite Essential सीरीज 1.34kg वजन और एल्युमिनियम फिनिश के साथ आती है। कंपनी ने इसमें स्पिल-रेजिस्टेंट कीबोर्ड और TPM 2.0 सिक्योरिटी मॉड्यूल भी दिया है, जो इसे बिजनेस और स्टूडेंट दोनों तरह के यूजर्स के लिए सुरक्षित ऑप्शन बनाता है।
इस सीरीज का बेस वेरिएंट 32,999 रुपये से शुरू होता है।
इसमें 32GB DDR4 RAM और 1TB PCIe SSD तक का सपोर्ट है।
इसमें Intel 13th Gen Core i5-1334U और AMD Ryzen 5 7430U प्रोसेसर ऑप्शन मिलते हैं।
इसमें 36Wh बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक चलती है।
ये केवल 1.34 किलोग्राम वजन का है और मेटल चेसिस के साथ आता है।
हां, इसमें स्पिल-रेजिस्टेंट कीबोर्ड दिया गया है, जिससे एक्सिडेंटल स्पिल्स से प्रोटेक्शन मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन