अगर आप एक प्रीमियम दिखने वाले किफायती लैपटॉप की तलाश में हैं तो एसर के पास आपके लिए कुछ खास है। ताइवान की इस कंप्यूटर निर्माता कंपनी ने मंगलवार को अपना एसर क्रोमबुक 14 लॉन्च किया। इस क्रॉमबुक की सबसे अहम खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। दावा किया गया है कि इसकी बैटरी लाइफ 14 घंटे तक की है। आपको बता दें कि इस क्रोमबुक की कीमत 299.99 डॉलर (करीब 19,900 रुपये) है।
एसर क्रोमबुक 14 के जरिए कंपनी ने मार्केट में मौजूद अन्य क्रोमबुक से कुछ अलग करने की कोशिश की है। एसर क्रोमबुक 14 में 14 इंच का फुल-एचडी का डिस्प्ले है। यूज़र के लिए दो स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के विकल्प हैं। एक फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) और दूसरा एचडी (1366x768 पिक्सल)। स्क्रीन मेटल चेसिस के अंदर मौजूद होंगे। एसर का कहना है कि 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाले क्रोमबुक की बैटरी फुल चार्ज के बाद 12 घंटे तक चल सकती है और एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले की बैटरी लाइफ 14 घंटे है।
प्रोसेसर में भी दो विकल्प हैं। एसर ने क्वाड-कोर इंटल सेलेरॉन प्रोसेसर और डुअल-कोर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ इंटल सेलरॉन एन3060 प्रोसेसर के बीच चुनने का विकल्प दिया है। अन्य फ़ीचर में 2 जीबी या 4 जीबी रैम, 16 या 32 जीबी स्टोरेज और डुअल बैंड 802.11एसी वाई-फाई, दो यूएसबी 3.1 टाइप ए-पोर्ट, एचडीएमआई और एचडी वेबकैम शामिल हैं। एसर क्रोमबुक 14 में क्रोम ओएस मौजूद है।
एसर ने क्रोमबुक की उपलब्धता के बारे में खुलासा तो नहीं किया है। लेकिन यह ज़रूर बताया कि 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम, फुल-एचडी डिस्प्ले और डुअल कोर प्रोसेसर से लैस 'प्रीमियर' मॉडल के लिए ग्राहकों को 300 डॉलर खर्चने होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।