RBI ने बिना अनुमति वाली फर्मों की प्रीपेड सर्विसेज पर दी चेतावनी

RBI ने बताया कि गुरूग्राम में रजिस्टर्ड sRide Tech Private Limited जरूरी अनुमतियां लिए बिना अपने कार पूलिंग ऐप के जरिए एक प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट चला रही है

विज्ञापन
Press Trust of India, अपडेटेड: 22 फरवरी 2022 18:23 IST
ख़ास बातें
  • गुरूग्राम की sRide Tech बिना अनुमति के प्रीपेड सर्विस दे रही है
  • RBI की वेबसाइट पर ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स की लिस्ट है
  • RBI की ओर से क्रिप्टोकरंसीज में इनवेस्टमेंट को लेकर भी चेतावनी दी गई थी

RBI ने लोगों को ऐप्स का इस्तेमाल और इन्हें पेमेंट करने के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है

वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अनऑथराइज्ड एंटिटीज की ओर से दी जा रही पेमेंट सर्विसेज की निगरानी बढ़ाई है। इसी कड़ी में RBI ने मंगलवार को बताया कि गुरूग्राम में रजिस्टर्ड sRide Tech Private Limited जरूरी अनुमतियां लिए बिना अपने कार पूलिंग ऐप के जरिए एक प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट चला रही है। RBI ने लोगों को अनऑथराइज्ड एंटिटीज की एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है। 

RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि sRide Tech Private Limited के साथ ट्रांजैक्शन करने वाला कोई व्यक्ति ऐसा अपने जोखिम पर करेगा। RBI ने बताया कि sRide Tech Private Limited अपने कार पूलिंग ऐप sRide के जरिए एक सेमी-क्लोज्ड प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट ऑपरेट कर रही है और इसके लिए प्रोविजंस ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट के प्रोविजंस के तहत जरूरी ऑथराइजेशन नहीं ली गई है। RBI ने लोगों से ऐसी ऐप्स का इस्तेमाल करने और इन्हें पेमेंट करने के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 

इस बयान में कहा गया है, "लोगों को अपने हित में यह पुष्टि करनी चाहिए कि इस्तेमाल की जा रही एप्लिकेशन या उससे जुड़ी एंटिटी को उस एक्टिविटी के लिए अनुमति मिली है।" RBI की वेबसाइट पर ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स और ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स की लिस्ट दी गई है।

हाल ही में RBI की ओर से क्रिप्टोकरंसीज में इनवेस्टमेंट को लेकर भी चेतावनी दी गई थी। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है। निवेशकों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वो अपने जोखिम पर निवेश कर रहे हैं। आरबीआई गवर्नर ने ‘ट्यूलिपमेनिया' का जिक्र भी किया था। इसमें निवेशक अफवाहों में आकर किसी एसेट पर फंड लगा देते हैं। आखिर में मामला पानी के बुलबुले की तरह हो जाता है। उन्होंने क्रिप्‍टोकरेंसी को भी ऐसा ही बताया। कहा कि इससे जुड़ा हुई कोई मूल्य नहीं है, एक ट्यूलिप भी नहीं। RBI ने केंद्र सरकार से क्रिप्टोकरंसीज पर सख्ती करने का भी निवेदन किया है। हालांकि, सरकार ने इस वर्ष के बजट में क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी ट्रांजैक्शंस पर टैक्स लगाया है। सरकार ने क्रिप्टोकरंसीज पर बैन लगाने को लेकर बाद में कोई फैसला करने का संकेत दिया है। क्रिप्टोकरंसीज को लेकर जल्द रेगुलेशंस भी तैयार किए जा सकते हैं। 

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Payment, RBI, caution, Services, Investors, Crypto, Permission
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  2. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  2. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  3. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  4. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  5. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  6. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  7. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  9. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  10. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.