Xiaomi ने 30000mAh Mi Power Bank 3 Quick Charge Edition पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है, साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के द्वारा 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। यही नहीं शाओमी ने इसमें लो-करंट मोड भी दिया है, जो खासतौर पर उन डिवाइस को चार्ज करेगा जिसमें कम पावर की ज़रूरत होती है जैसे स्मार्ट रिस्टबैंड और ब्लूटूथ वायरलेस इयरबड्स आदि। 30,000 एमएएच मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन में यूएसबी टाइप-सी 24 वाट मैक्स हाई-स्पीड इनपुट सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे तेज़ी से चार्ज करेगा।
30000mAh Mi Power Bank 3 Quick Charge Edition price, availability details
30000 एमएएच मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन की
कीमत चीन में 169 चीनी युआन (लगभग 1,800 रुपये) है। यह पावर बैंक शुरुआती रूप से केवल चीन में ही खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी सेल 18 जून से शुरू होगी। हालांकि, भारत समेत ग्लोबल मार्केट में यह 30000 एमएएच मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन कब पेश किया जाएगा, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
30000mAh Mi Power Bank 3 Quick Charge Edition specifications, features
Xiaomi ने 30000 एमएएच मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन को फोन को 10 बार चार्ज करने वाली क्षमता के साथ डिज़ाइन किया है। कंपनी का दावा है कि यह नया पावर बैंक
Mi 10 और
Redmi K30 Pro फोन को 4.5 बार चार्ज कर सकता है, वहीं,
iPhone SE (2020) को 10.5 बार चार्ज किया जा सकता है। यह सभी पुराने जनरेशन के मी पावर बैंक से काफी ज्यादा अधिक है। इन सब के अलावा यह नया पावर बैंक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के द्वारा 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। यह पावर बैंक iPhone 11 फोन को 1.45 घंटे में चार्ज करने की क्षमता रखता है।
30000 एमएएच मी पावर बैंक 3 में यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स भी दिया गया है, ताकि एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सके। उपलब्ध टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल पावर बैंक को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।
शाओमी ने दावा किया है कि यूएसबी टाइप-सी केबल वाले 30 वाट फास्ट चार्जर से मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन को 7.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस को USB-C 24W मैक्स हाई पावर इनपुट सपोर्ट कहती है।
स्मार्ट बड्स और इयरबड्स जैसे एक्सेसरीज़ के लिए 30000 एमएएच मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन में एक लो-करंट मोड भी दिया गया है, जिसे पावर बटन को दो बार प्रेस करके एक्टिवेट किया जा सकता है। पावर बैंक से कनेक्टिड डिवाइस की सुरक्षा के लिए इसमें एक सर्किट चिप भी दी गई है।
30000 एमएएच मी पावर बैंक 3 क्विक चार्ज एडिशन पॉलीकार्बोनेट-ABS (PC-ABS) chassis के साथ आता है, जिसमें स्क्रैच-रसिस्टेंट और नॉन-स्लिप फिनिश मौजूद है। डायमेंशन की बात करें, तो 160.5x96.5x44एमएम वाले इस पावर बैंक का वज़न 657.9 ग्राम है।