जर्मन लग्जरी कार मेकर ब्रांड Audi ने मंगलवार को ऐलान किया कि कंपनी साल 2033 तक डीजल और पेट्रोल कारों का निर्माण करना बंद कर देगी। दरअसल, अब कंपनी पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक कारों की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। इस संबंध में के सीईओ ऑडी के सीईओ ने बयान ज़ारी करते हुए कहा कि "ऑडी इलेक्ट्रिक युग में अपना स्पष्ट और शक्तिशाली कदम उठाने के लिए बिल्कुल तैयार है।" बता दें, कंपनी ने साल 2026 की शुरुआत से केवल नए-इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है।
गौरतलब है कि हर जगह कार निर्माता कंपनियां क्लाइमेट चेंज के विषय में चिंतित है, जिस वजह से अब वह अपना ध्यान बैटरी से चलने वाले व्हिकल के ओर ले जा रही हैं।
Duesmann ने कहा कि ऑडी इस साल डीजल या फिर पेट्रोल मॉडल्स से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च कर रही है। साल 2025 तक ऑडी का लक्ष्य इस लाइन-अप नेम 20 से ज्यादा ई-मॉडल्स को शामिल करना है।
Duesmann ने यह भी कहा कि भले ही कंपनी इलेक्ट्रिक व्हिकल की ओर ध्यान केंद्रित कर रही हो, लेकिन कंपनी अंत तक अपने इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन को बेहतर बनाने पर काम करती रहेगी। ऑडी का सबसे आखिरी इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन कंपनी द्वारा बनाया गया अब-तक का सबसे अच्छा इंजन होगा।
ऑडी की पेरेंट कंपनी Volkswagen ने साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर राज़ करने के लिए आने वाले 5 सालों में EUR 46 billion (लगभग 4,08,120 करोड़ रुपये) खर्च करेगी।