चीनी मोबाइल कंपनी जेडटीई ने ट्रेड शो
एमडब्ल्यूसी 2016 में अपने नए स्मार्टफोन ब्लेड वी7 और ब्लेड वी7 लाइट लॉन्च का ऐलान किया। स्पेन के बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी का आयोजन हो रहा है। कंपनी ने एंड्रॉयड आधारित स्प्रो प्लस 'स्मार्ट प्रोजेक्टर' भी पेश किया।
नए जेडटीई वी7 स्मार्टफोन की बिक्री 2016 मिड से जर्मनी, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन में शुरू होगी। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं जेडटीई ब्लेड वी7 लाइट को पहले रूस में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इस जर्मनी, मेक्सिको, स्पेन और थाइलैंड में बेचा जाएगा।
नए स्मार्टफोन
जेडटीई ब्लेड वी7 में (1080x1920 पिक्सल) 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी763 प्रोसेसर है। दो जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ब्लेड वी7 डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन का डाइमेंशन 146x72.5x7.5 मिलीमीटर है और यह गोल्ड व सिल्वर कलर में उपलब्ध रहेगा।
यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है।
जेडटीई ब्लेड वी7 लाइट स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में (720x1280पिक्सल) 5 इंच का डिस्प्ले है और प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी 6753पी है। रैम दो जीबी है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्ल का रियर और फ्रंट कैमरा है। बाकी फीचर ब्लेड वी7 वेरिएंट जैसे ही हैं।
जेडटीई स्प्रो प्लस को कंपनी ने 'स्मार्ट प्रोजेक्टर' के तौर पर पेश किया है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन और टचस्क्रीन डिस्प्ले के चलते कई लोगों ने इसे टैबलेट कैटेगरी में रखा है लेकिन कंपनी ने जोर देते हुए इसे एक प्रोजक्टर करार दिया है।
स्प्रो प्लस मोबाइल प्रोजेक्टर में (1440x2560 पिक्सल) 8.4 इंच का टीएफटी क्यूएचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिससे जेडटीई का यह नया प्रोजेक्टर पोर्टेबल बनता है। 11500 एमएए की बड़ी बैटरी है और इसका डाइमेंशन 228.8x150x24.8 मिलीमीटर है।
इस डिवाइस का सबसे खास फीचर डब्ल्यूएक्सजीए प्रोजेक्टर है जिससे यह 500lm की ब्राइटनेस देता है। यह 2.4 मीटर की दूरी से 80 इंच की तस्वीर प्रोजेक्ट कर सकता है। कंपनी के मुताबिक, वाई-फाई से लैस इस जेडटीई स्प्रो में क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोससर है जबकि एलटीई मॉडल में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। हैंडसेट 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी और या 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपबल्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। जेडटीई ने खिलासा किया कि स्प्रो प्लस मोबाइल प्रोजेक्टर मिड 2016 से बाजार में उपलब्ध होगा।