ZTE ने आधिकारिक तौर पर चीन में 5G मोबाइल वाई-फाई ZTE U60 Pro लॉन्च किया है। MWC में पहली बार शोकेस किए गए इस डिवाइस में कॉम्पैक्ट डिजाइन में फ्लैगशिप-ग्रेड कनेक्टिविटी है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और हाई-स्पीड 5G-A नेटवर्क का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको ZTE U60 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ZTE U60 Pro Price
कीमत की बात की जाए तो ZTE U60 Pro की शुरुआती कीमत 1899 युआन (लगभग 22,154 रुपये) है। यह बिक्री के लिए JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
ZTE U60 Pro Specifications
ZTE U60 Pro में 3.5 इंच की HD टचस्क्रीन दी गई है जो कि न्यूनतम UI पेश करता है, जिससे बैटरी स्टेटस, सिग्नल पावर और डाटा उपयोग को मॉनिटर करना आसान हो जाता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 158 मिमी, चौड़ाई 73 मिमी और मोटाई 16 मिमी है। इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 29 घंटे तक लगातार उपयोग या 53 दिनों का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। यह 27W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जिससे डिवाइस स्मार्टफोन और अन्य एक्सेसरीज के लिए पावर बैंक के तौर पर भी काम कर सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन X75 प्लेटफर्म पर काम करता है और 3CC कैरियर एग्रीगेशन सपोर्टेड 4.29Gbps तक की डाउनलोड स्पीड के साथ 5G-A नेटवर्क का सपोर्ट करता है। यह कॉन्सर्ट और एग्जीबिशन जैसे माहौल में बेहतर कवरेज के लिए N79 फ्रीक्वेंसी बैंड का भी सपोर्ट करता है। 60 Pro में वाई-फाई 7 टेक्नोलॉजी है, जिसमें ड्यूल बैंड (2.4GHz और 5GHz) सपोर्ट और 3600Mbps तक की पीक वायरलेस स्पीड है। यह भीड़ वाले नेटवर्क की कंडीशन में प्रीएम्बल पंचर टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और एक साथ 64 डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा देता है।
डिवाइस 9 ओम्नी डायरेक्शनल 5G एंटेना के साथ आता है, जो फुल 360 डिग्री कवरेज और दमदार वॉल पेनेट्रेशन प्रदान करता है। यह AI बेस्ड फीचर्स भी पेश करता है जैसे कि इंटेलीजेंट बैंडविड्थ प्रायोरिटी और बच्चों के लिए प्रोटेक्शन मोड है। U60 Pro में एंड्रॉयड फोन के साथ आसान वाई-फाई एक्सेस के लिए एनएफसी टैप-टू-कनेक्ट फंक्शन और गेमिंग के दौरान लेटेंसी को कम करने के लिए NetEase के UU गेम एक्सेलेरेटर के लिए बिल्ट इन सपोर्ट भी है।
डिवाइस रिमोट मैनेजमेंट और AI वॉयस कंट्रोल के लिए ZTE स्मार्ट लाइफ ऐप का एक्सेस प्रदान करता है। इसमें एक फ्लोइंग लाइट डिजाइन है जो कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में विज़ुअल फ्लेयर जोड़ता है, जो टेक्नोलॉजी के साथ स्टाइल प्रदान करता है। U60 Pro NR सब 6GHz, FDD-LTE, TDD-LTE और UMTS स्टैंडर्ड में 5G और 4G बैंड की एक बड़ी रेंज का सपोर्ट करता है।