चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ब्लेड ए2 प्लस लॉन्च किया है। ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस की कीमत 11,999 रुपये है और यह
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 5000 एमएएच की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग फ़ीचर से लैस है। मतलब कि यह हैंडसेट पावर बैंक का भी काम करेगा, यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज कर सकेंगे।
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टीटास्किंग को आसान के लिए बनाने के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और आप चाहें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह डुअल सिम फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट से लैस है, यानी आपको दूसरे सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो ज़ेडटीई के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरे के साथ एक फ्लैश भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो फोन के पिछले हिस्से पर रियर कैमरे के नीचे मौज़ूद है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस की बैटरी 5000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में कंपनी ने 980 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 66 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा किया है। डाइमेंशन 155×76.2×9.8 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल हैं।