ZTE Axon 40 Ultra स्मार्टफोन बुधवार को भारत को छोड़कर ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया। इसमें दिया गया फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के नीचे फिट है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC पर काम करता है। यह 65W चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी और एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले शामिल है। डिस्प्ले को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे TÜV Rheinland से लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। स्मार्टफोन तीन कैमरों के साथ आता है, जिनमें से सभी 64-मेगापिक्सल सेंसर से लैस हैं।
ZTE Axon 40 Ultra price, availability
ZTE Axon 40 Ultra के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत $799 (लगभग 62,000 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $899 (लगभग 70,000 रुपये) रखी गई है। यूरोप में इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 829 यूरो (करीब 70,800 रुपये) और 949 यूरो (करीब 79,100 रुपये) है। यह केवल ब्लैक कलर में प्री-बुकिंग के लिए
उपलब्ध है और इसकी बिक्री 21 जून से शुरू होगी।
फोन भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था।
ZTE Axon 40 Ultra specifications
डुअल-सिम (नैनो) ZTE Axon 40 Ultra स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MyOS 12 पर चलाता है और 2,480x1,116 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.8-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। डिस्प्ले को एडवांस UDC डिस्प्ले चिप, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, ZTE Axon 40 Ultra के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.6 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल IMX787 प्राइमरी सेंसर, 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो शूटर शामिल है। फ्रंट कैमरा एक अंडर-डिस्प्ले 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
ZTE Axon 40 Ultra में 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है और इसमें 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें DTS:X Ultra तकनीक द्वारा एन्हांस्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। हैप्टिक फीडबैक के लिए फोन में एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है। कनेक्टिविटी के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.2 भी है।