ज़ेन मोबाइल ने अपनी सिनेमैक्स सीरीज़ में नया स्मार्टफोन सिनेमैक्स फोर्स लॉन्च कर दिया है। ज़ेन सिनेमैक्स फोर्स की कीमत 4,290 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन खरीदने के छह महीने के अंदर स्क्रीन टूटने पर मुफ्त रीप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है।
ज़ेन सिनेमैक्स फोर्स में 5.5 इंच (854 x 480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है जो ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेद 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सिनेमैक्स फोर्स में फोटोग्राफी करने के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। ज़ेन सिनेमैक्स फोर्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2900 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि बैटरी से 30 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इस फोन में नेक्सजेनटीवी, लाइव स्ट्रीमिंग ऐप सावन, अल्ट्राज़ोन- वैप स्टोर, कूल गैलरी, जेंडर और स्मार्ट वेकअप जैसे ऐप प्रीलोडेड आते हैं।
इसके अलावा ज़ेन मोबाइल ने घोषणा की है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन या फ़ीचर फोन पर छह महीने के अंदर स्क्रीन टूटने पर मुफ्त रीप्लेसमेंट देगी। हालांकि स्मार्टफोन के लिए लेबर चार्ज 180 रुपये और फ़ीचर फोन के साथ 90 रुपये टैक्स सहित देने होंगे।